*Tricity Times morning news bulletin 23 July 2022*
Tricity times morning news bulletin 23 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश की राजधानियों नशे के कारोबार में टॉपर
एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार
नशीले पदार्थों की तस्करी में हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला सबसे आगे है। यह खुलासा वीरवार को राज्य के एडीजी सीआईडी एसपी सिंह ने सीआईडी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में किया । उन्होंने बताया है कि प्रदेश में नशे के खिलाफ लड़ने के लिए शीघ्र ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन होगा, जिसका मसौदा सीआईडी विभाग ने सरकार को भेज दिया है । यह फोर्स पूरी तरह सुसज्जित हो कर काम करेगी और इसके अधिकारियों के पास विशेष शक्तियां होंगी
चौंकिए मत
विदेशी भी हैं इस कारोबार में शामिल
विदेशी भी नशे की तस्करी में शामिल
विदेशी नागरिक भी पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में नशा तस्करी में शामिल हैं। वर्ष 2017 में 15, 2018 में आठ, 2019 में 16, 2020 में 13 और 2021 मेें 15 विदेशी पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह से महिलाओं की बात करें तो वर्ष 2017 में एक, 2018 में दो, 2020 और 2021 में एक-एक विदेशी महिला को पकड़ा गया।
2) नन्हें बच्चों की पिटाई पर हाई कोर्ट शिमला के तल्ख तेवर
कुल्लू जिले की राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में 30 बच्चों की केबल तार से पिटाई के मामले में हाईकोर्ट ने बहुत ही कड़ा संज्ञान लिया है। अब हाईकोर्ट ने शमशी स्कूल प्रभारी और अध्यापिका का रिकॉर्ड प्रारंभिक शिक्षा विभाग से तलब कर लिया है।
बता दें कि 10 जून को शमशी स्कूल में सातवीं कक्षा के 30 विद्यार्थियों को शोर मचाने तथा शरारत करने पर एक निजी संस्थान के प्रशिक्षु शिक्षक ने केबल तार से पीट दिया था। उस दौरान प्रशिक्षु शिक्षक की माता ममता की गणित की कक्षा थी, जिसकी जगह पर उसका बेटा (प्रशिक्षु शिक्षक) बच्चों की कक्षा लगाने गया था। पीड़ित बच्चों ने प्रशिक्षु शिक्षक की ओर से पिटाई करने के बाद अपने माता-पिता को यह बात बताई। इसी दिन रात को बच्चों का मेडिकल तेगुबेहड़ अस्पताल में करवाया था और मेडिकल जांच के दौरान चोट के निशान औसत से ज्यादा गहरे पाए गए थे । यह मामला भुन्तर थाने में दर्ज किया गया है और आरोपी प्रशिक्षु शिक्षक का नाम प्रणव शर्मा बताया गया है ।
3) राहत :
कांगड़ा tct सूत्र
हिमाचल पथ परिवहन निगम की पालमपुर से दिल्ली वाया पीहड़ी गलोटी बस सेवा पिछले कल से दोबारा शुरू कर दी गई है । यह बस सेवा corona काल में अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी गई थी ।
पालमपुर वाया पिहड़ी गलोटी दिल्ली रूट करीब दो वर्षों बाद शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने खुशी में बस के चालक और परिचालक को सम्मानित भी किया।
पिहड़ी गलोटी के प्रधान विक्रम सिंह ने कहा कि एचआरटीसी की यह बस कोरोना काल से बंद पड़ी थी। ऐसे में चंगर क्षेत्र के दूरदराज इलाकों के लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस रूट पर बस दौड़ने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पालमपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ बस बाया पिहड़ी गलोटी, नाहलियां, मझीन, नादौन बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। इससे चंगर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
अन्य राष्ट्रीय समाचार
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1) भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार से अधिक नए मामले, 60 लोगों की मौत
2) मुर्मू के पक्ष में 121 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की: राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा असम में 22 क्रॉस वोट पड़े; 17 विपक्षी सांसद भी मुर्मू के साथ दिखे
3) तीन राज्यों में खाता भी नहीं खोल सके यशवंत सिन्हा, केरल में द्रौपदी मुर्मू को मिला 1 वोट.
4) रवि किशन बोले- जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर सभी दें साथ तभी देश बनेगा विश्व गुरु
5) आज़ादी का अमृत महोत्सव: 20 करोड़ घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा, अमित शाह ने की लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में जुड़ने की अपील
6) केरल में मंकीपाक्स का तीसरा मामला आया सामने, यूएई से लौटा 35 वर्षीय शख्स मिला संक्रमित
7) संसद में जीएसटी की बढ़ती दरों के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन, पीएम ने मंत्रियों संग की बैठक
8) गुजरात : जगदीश ठाकुर के बयान पर बवाल, कांग्रेस कार्यालय पर लिखा गया हज हाउस
9) केजरीवाल की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत गलत तरीके से बांटे गए लाइसेंस, रिपोर्ट में सिसोदिया का भी नाम, LG ने की CBI जांच की सिफारिश
10) एक्साइज पॉलिसी विवाद पर केजरीवाल के वार, तुम सावरकर की और हम भगत सिंह की औलाद, जेल से और फंदे से नहीं डरते हैं
11) RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- विकसित देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपया की स्थिति मजबूत
12) राष्ट्रपति चुनाव: CM गहलोत संभाल नहीं पाए कुनबा, राजस्थान में कांग्रेस खेमे में भी हुई सेंधमारी
13) 12वीं के बाद 10वीं सीबीएसई का रिजल्ट भी जारी, 94.40% छात्र हुए पास
14) CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी, 92.71% स्टूडेंट्स पास,बुलंदशहर की टॉपर तान्या सिंह ने हासिल किए पूरे 500 मार्क्स
15) आज भी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर