पालमपुर, 23 जुलाई :- एसडीएम पालमपुर, डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि संयुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की खुली बोली अब 28 जुलाई को होगी।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते निविदा की तिथि कुछ नियमों एवं शर्तों में बदलाव के कारण 28 जुलाई तक बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि अब निविदा के स्थान पर खुली बोली होगी। पार्किंग की न्यूनतम बोली 6 लाख से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अब बैंक से 20 लाख सीमा तक साल्बेंसी प्रमाण पत्र की शर्त को भी हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बोली 28 जुलाई को 4 बजे शुरू होगी।