*Tricity times evening news bulletin 06 June 2022*

Tricity times evening news bulletin 06 June 2022

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार 06 जून 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
* BJP नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी ने किया सस्पेंड, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
* पार्टी से निलंबन के बाद नूपुर बोलीं- सहन नहीं कर पाई थीं महादेव का अपमान
* मेरा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था: पार्टी से निष्कासित होने के बाद बोले नवीन जिंदल
* टारगेट किलिंग को लेकर मोदी सरकार पर बरसे केजरीवाल, बोले- मीटिंग नहीं…अब ऐक्शन मांग रहा देश
* Nupur Sharma के बयान से किरकिरी, ईरान, कतर और कुवैत ने तलब किया राजदूत, खाड़ी में इंडियन प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट
* उत्तराखंड में 28 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी:सभी यात्री MP के, 26 शव मिले; यात्रियों में 17 की उम्र 60 से ज्यादा थी
* उत्तराखंड हादसा: पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा
* नाइजीरिया के चर्च में हमलावरों की अंधाधुंध फायरिंग, कम से कम 50 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
* चीन बना रहा है अपना स्पेस स्टेशन, अंतरिक्ष में भेजे 3 एस्ट्रोनॉट्स
* मूसेवाला हत्याकांड : बिश्नोई ने हथियारों के सप्लायरों के नामों का खुलासा किया
* पंजाब पुलिस को झटका:गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब नहीं लाएगी दिल्ली पुलिस; कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड बढ़ाया
* कोरोना अपडेट्स: लगातार चौथे दिन 4 हजार नए केस, 7 मरीजों की मौत; केरल में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 9.87%
* कुल्लू के मणिकर्ण में रेव पार्टी पर छापा:पुलगा के जंगल में 80 युवक-युवतियां कर रहे थे डांस; कई से चरस-कोकीन बरामद
* ‘मूसेवाला जैसा कर देंगे हाल’- चिट्ठी में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को दी गई धमकी, केस दर्ज
* पृथ्वी को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए भारतीय हर प्रयास कर रहे हैं : बोले PM मोदी
* कानपुर हिंसा : पांच और आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड समेत अन्य आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
* Covid-19 Cases in India: फैल रहा ओमिक्रोन का नया वैरिएंट, तमिलनाडु में मिले 12 केस, केरल और महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता, संक्रमण दर भी बढ़ी
* Russia Ukraine War: कीव में हफ्तों की शांति के बाद रूसी हमलों से सहमे यूक्रेनी नागरिक, विदेशी टैंकों और अन्य सैन्य सामग्री को बनाया निशाना
* ‘किंग ऑफ क्ले’ राफेल नडाल 14वीं बार बने फ्रेंच ओपन चैंपियन, 36 की उम्र में खिताब जीतकर रचा इतिहास
* BJP ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को किया सस्पेंड
नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की थी विवादित टिप्पणी
* दिल्ली BJP के मीडिया प्रभारी भी सस्पेंड
* पंजाब CM भगवंत मान के हलके में लगे गुमशुदा के पाेस्टर, विधानसभा चुनाव के बाद नहीं आए धूरी
मुख्यमंत्री भगवंत मान के हलका धूरी में लंबे समय से कदम न रखने व लोगों की सार न देने के विरोध में शहर भर में गुमशुदा की तलाश एमएलए धूरी, धूरी दिआं कंधां ते लिखियां, साड्डा एमएलए कदे नहीं दिखेयां के पोस्टरों से दीवारें भरे हुई है. भारतीय जनता पार्टी हलका धूरी की ओर से शहर भर की दीवारों पर यह पोस्टर लगाकर मुख्यमंंत्री भगवंत मान को आडे हाथों लेने का प्रयास किया गया है.
विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान केवल एक बार ही धूरी में पहुंचे थे, जबकि अब लंबे समय से उनकी ओर से धूरी की तरफ रुख नहीं किया गया है. लोगों का रोष है कि सरकार बनने पर भगवंत मान ने एलान किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार चंडीगढ़ से नहीं, बल्कि गांवों से चलेगी, लेकिन सत्ता संभालने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री ने अपने हलके की सार नहीं ली. हलका धूरी बदहाली के दौर से गुजर रहा है और लोग खुद को ठग्गा सा महसूस कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में हलका धूरी का विधायक गुमशुदा है के नारे लगाते हुए रोष जाहिर किया..
* भारत आर्मी ने की माइकल वॉन बोलती बंद! अहमदाबाद की पिच को कहा था खेत, अब लॉर्ड्स में 17 विकेट गिरे तो जमकर किया ट्रोल
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिर गए. इसके बाद टीम इंडिया के ऑफिशियल फैन ग्रुप भारत आर्मी ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी वॉन को घेरा है. भारत आर्मी और जाफर ने अपने-अपने अंदाज में वॉन को करीब 1 साल पहले के उस पोस्ट की याद दिलाई जिसमें उन्होंने अहमदाबाद की पिच की तुलना खेत से की थी.
वॉन ने पिछले साल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच पर सवाल उठाए थे. तब पहले दिन के खेल में 14 विकेट गिर गए थे. इसके बाद वॉन ने अपने लॉन की उबड़-खाबड़ जमीन को अहमदाबाद की पिच जैसा बताया था. वॉन ने सोशल मीडिया के अलावा इंग्लैंड की मेन स्ट्रीम मीडिया में भी पिच को लेकर BCCI की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने द टेलीग्राफ में लिखा था कि BCCI अपनी मनमर्जी से पिच तैयार कर रहा है और उसे यह करने की छूट दी गई है. इससे क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचता है। ICC भारतीय बोर्ड के सामने लाचार नजर आती है. भारतीय टीम इस तरह पिच बनवाकर जरूर मैच जीत जाती है, लेकिन इस तरह की जीत का कोई मतलब नहीं है..
* राहुल गांधी आ रहे पंजाब, सिद्धू मूसेवाला के परिवार से करेंगे मुलाकात!
* सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में 8 शूटरों की हुई पहचान
8 शूटरों में से एक शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मूसेवाला की हत्या में इन शूटरों के शामिल होने की संभावना, सभी शूटर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं।