Himachal
आज BBN क्षेत्र में 225 करोड़ रुपये लागत वाली 52 विकास योजनाओं की शुरूआत ।*


नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की अपेक्षाओं को हमारी सरकार ने सदैव पूर्ण करने का सफल प्रयास किया है।
आज क्षेत्र में 225 करोड़ रुपये लागत वाली 52 विकास योजनाओं की शुरूआत इसकी बानगी है।
रामशहर में बीडीओ ऑफिस और अग्निशमन उपकेंद्र खोला जाएगा।
इसके अतिरिक्त जनता की मांगों के अनुरूप नालागढ़ के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा। twit by cm