*हिमाचल में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश बरपा रही है कहर*
हिमाचल में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश बरपा रही है कहर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को घरों के अंदर रहने को मजबूर कर दिया है तथा घरों के बाहर भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। रात से जारी भारी बारिश से प्रदेश के मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला व अन्य जिलों में व्यापक नुकसान हुआ है। कई लोगों की मौत की आशंका है। मंडी जिले में बादल फटने से कई लोग दब गए हैं। प्रदेश में अलग-अलग जगह अब तक 13 लोगों के मरने की सूचना है जबकि कई लोग मलबे में दबे हैं। कई गाड़ियां बह गई हैं। चंबा में भूस्खलन से मां बेटे सहित तीन से चार लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। कांगड़ा के भनाला की गोरडा (शाहपुर) में एक मकान गिर गया, जिसकी जद में आने से 12 साल के बच्चे की जान चली गई।
उधर मंडी जिला में नौ लोगों की मौत हो गई है। गोहर में प्रधान के परिवार के सात लोगों के शव बरामद हुए हैं। मलबे में दबने से प्रधान व उनकी पत्नी की भी मौत हो गई।
336 सड़कें ठप
राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह प्रदेश में 336 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा 1525 बिजली ट्रांसफार्मर और 132 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं।
उधर पठानकोट कांगड़ा रेल लाइन भी ठप पड़ी है पठानकोट के पास चक्की पुल भरभरा कर गिर गया जिससे रेल आयात पूरी तरह से ठप हो गया है यह पुल अंग्रेजों के समय का था और काफी पुराना हो चुका था परंतु बाढ़ चपेट में आकर यह पुल गिर गया है और इसका पुनर्निर्माण किया गया तो कई महीनों तक रेल यातायात अवरुध ही नहीं बल्कि पूरी तरह से बंद रहेगा।
भारी बारिश को देखते हुए चंबा, मंडी के बाद कांगड़ा और कुल्लू जिले में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के विभिन्न भागों में हुए नुकसान के चित्र
प