*सिद्धू की NRI बहन सुमन तूर के आरोपों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान,*
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। सिद्धू की NRI बहन सुमन तूर के आरोपों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने लुधियाना के डीसीपी को आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। आयोग ने 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सिद्धू के विरोधी खेमे के लोग इस आदेश से जहां गदगद हैं वहीं सिद्धू के समर्थकों में थोड़ी निराशा हुई है
कुछ समय पहले नवजोत सिंह सिद्धू पर अमेरिका में रहने वाली उनकी बड़ी बहन सुमन तूर ने गंभीर आरोप लगाए थे। सुमन तूर ने कहा था कि 1986 में पिता भगवंत सिंह की मौत के बाद नवजोत सिद्धू ने उनकी मां और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया और 1989 में रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मां की मौत हो गई, जबकि वह लावारिस नहीं थी। इसके जवाब में नवजोत सिद्धू ने सुमन तूर के आरोपों को राजनीति से जोड़ते हुए कहा था कि उनके विरोधी राजनीति के लिए 30 साल बाद उनकी मां को कब्र से निकाल लाए। सियासी हलकों में सिद्धू के विरुद्ध इस आदेश को चुनावी रिजल्ट के बाद सिद्धू को एक बड़ी भूमिका में देख रहे हैं