Tuesday, September 26, 2023
Mandi /Chamba /Kangra*बीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज बंगोडू वॉटरफॉल...

*बीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज बंगोडू वॉटरफॉल के पास पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया*

Must read

1 Tct

*बीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज बंगोडू वॉटरफॉल के पास पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया*

Tct chief editor

बीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज बंगोडू वॉटरफॉल के पास पौधारोपण का कार्यक्रम किया गयाजिसमें 50 के लगभग बान और देवदार के पौधे लगाए गए यहां पर वन विभाग द्वारा 2 वर्ष पूर्व पौधा रोपण किया गया था जिसमें काफी जगह पर पौधे किसी कारणवश चल नहीं पाए थे उनकी जगह पर आज भाषा वालंटियर ग्रुप द्वारा नए पौधे लगाए गए।

इस बार के कार्यक्रम में कुल मिलाकर दो बार प्लांटेशन की गई जिसमें 200 के लगभग पौधे लगाए गए जिसमें 160 पौधे देवदार व 40 पौधे बन के लगाए गए हैं इस बारे जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया कि कार्यक्रम में वालंटियर ग्रुप की तरफ से रचना, भुवनेश कटवाल भूवी,Flavin ,Sachita ,Aniket , Anoop, मनमीत, देशराज ,जय भगवान, अंकित सहित लगभग 15 वालंटियर ने भाग लिया

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article