Mandi /Chamba /Kangra
*27 अगस्त को पुलिस मैदान बारगाह चम्बा में आयोजित होने वाला विशाल रोजगार मेला स्थगित जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी जानकारी*
चंबा,26 अगस्त
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 27 अगस्त को पुलिस मैदान बारगाह चम्बा में विशाल रोजगार मेले का आयोजन रखा गया था। जिले में भारी बारिश होने के कारण और आगामी दिनों में मौसम को मध्यनजर रखते हुए 27 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेले को स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में रोजगार मेले की आगामी निश्चित की जाने वाली तिथि को जल्द ही सामाचर पत्रों के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी।