Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*रोटरी क्लब पालमपुर ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित*

Tct
Tct chief editor

पालमपुर, 5 सितंवर
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा 28 सेवारत व सेवानिवृत शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि पूर्व सहायक निदेशक शिक्षा विभाग एवं शिक्षाविद भरत सूद , विशेष अतिथि रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल ने रोटरी अध्यक्ष विकास वासुदेवा, सचिव नितिका जम्वाल व अन्य रोटरी सदस्यो की उपस्थिति में रोटरी भवन पालमपुर में सभी 28 शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि भरत सूद ने कहा कि आज शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारने में कोई कसर नहीं रखते पर आज बच्चों का भी मुख्य कर्तव्य है कि अपने शिक्षकों का पूरा आदर करें। सुनील नागपाल ने कहा कि शिक्षक हमारी हर पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत हैं ।

 

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रोमिला पाल,अनिल नाग,लतिका बाघला,सुरेश लता अवस्थी,ब्रिंदुला करोल,पम्मी शर्मा,प्रियंका चित्रा,शकुन संगराय,रीना कनोजिया,वृंदा शर्मा,डॉ अर्चना नागपाल,स्नेह जग्गी,राजीव जम्वाल,प्रियंका सूद,संगीता शर्मा,नीलम कटोच,प्रोमिला नारंग,कमलेश शर्मा,इंद्राणी शर्मा,सुमन शर्मा,अनिता सूद,सुकन्या शर्मा,अनुपम व्यास,विवेका कटोच,अंजू बाला व्यास,निर्मल सूद,कमलेश सूद,सारिका सिंह शामिल रहे।
इस मौके पर अध्यक्ष रोटरी क्लब विकास वासुदेवा , सचिव नितिका जम्वाल रोटेरियन मनोज कंवर, डाक्टर जतिंदर पाल, संजीव बाघला, वी सी अवस्थी , डाक्टर वीरेंदर पाल, प्रदीप करोल, डाक्टर सतीश चंद्र, डाक्टर अनिल सूद, सुरिंदर मोहन, डाक्टर आदर्श कुमार, ऋषि संग्राय, कपिल सूद, सीमा चौधरी, अर्चना नागपाल, सुभाष जगोता, रजित चित्रा, अजय सूद, डाक्टर अरुण व्यास , एस पी अवस्थी, तुषार शर्मा, साहिल चित्रा , आर के शर्मा, रोहित जग्गी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में अनिल नाग ओर सीमा चौधरी को पिन अप करके नए सदस्य के रूप में जोड़ा गया।

समारोह रोमी उपस्थित विभूतियों ने भरत सूद जी के भूरी भूरी प्रशंसा की गयी , क्योंकि वह एक ऐसे शिक्षक हैं जो शिक्षक होने के साथ-साथ समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा में तनमन्यता, ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से जुड़े रहे हैं।

प्राअध्यापक व प्रिंसिपल रहते हुए उन्होंने विभिन्न स्कूलों में स्कूलों के उत्थान तथा निर्माण व कायाकल्प के लिए अथक प्रयास किए। परौर स्कूल में केमिस्ट्री लैब का निर्माण करवाया, राजपुर स्कूल में 2 प्रयोगशालाओं का निर्माण करावाया तथा चचियां स्कूल में अपने अथक प्रयासों से तीन मंजिला नई इमारत बनवाई वहां पर प्ले ग्राउंड्स बैडमिंटन ग्राउंड बास्केटबॉल और वॉलीबॉल ग्राउंड का निर्माण कराया। सरकारी सेवा में रहते हुए भी वह समाजिक संस्थाओं से जैसे रोटरी क्लब रोटरी फाउंडेशन, बाल आश्रम, वृद्ध आश्रम आदि से जुड़े रहे तथा इन संस्थाओं में लोकहत के कार्य करने के लिए दिन रात एक करते रहे। तथा लाखों रुपए की डोनेशन लोगों से इकट्ठा करके इन संस्थानों को दिलवाई ।  सरकारी सेवा में रहते हुए न तो  सरकारी कर्तव्यनिष्ठा में कोई कमी नहीं आने दी और ना ही समाज सेवा में किसी तरह की कोई त्रुटि रहने दी। प्राध्यापक रहते हुए  उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने स्कूल के बेहतरीन रिजल्ट दिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button