*भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा द्वारा आज निगम की 66वी वर्षगांठ मनाई*
भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा द्वारा आज निगम की 66वी वर्षगांठ
भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा द्वारा आज निगम की 66वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज शाखा पालमपुर ने स्थानीय राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्कूल की 20 छात्राओं ने भाग लिया। स्पॉट पेंटिंग का विषय बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण बचाओ रहा जिसमे बच्चो ने अति सुंदर पेंटिंग्स बनाई। इस स्पॉट पेंटिंग में कक्षा जमा दो की छात्रा काजल खनोरिया प्रथम रही,वही आठवी कक्षा की तम्मना द्वितीय और कक्षा जमा दो की छात्रा मुस्कान तृतीय रही। इन विजेताओं को पालमपुर शाखा के चीफ मैनेजर शाम लाल ने प्रचार्य ऋतु जम्वाल,सहायक प्रबन्धक अनुज कौशल,सहायक प्रशासनिक अधिकारी बालक राम व कार्तिक डोगर और कार्यक्रम के आयोजक अधयापक परवीन कुमार की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किये। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को भी चॉक्लेट,जूस व गिफ्ट भी दिए गए।