*चचियां सब तहसील में नहीं निकल रहे पर्चे सरकारी काम रूके लोग हो रहे परेशान :आशीष बुटेल*
press Note:::
चचियां सब तहसील में नहीं निकल रहे पर्चे सरकारी काम रूके लोग हो रहे परेशान :आशीष बुटेल
लाहला पंचायत के धरोट वार्ड में एक करोड़ 60 लाख से बनेगी सड़क
पालमपुर
लोगों की सुविधा के लिए चचियां में सब तहसील खोल दी गई। लेकिन यह सब तहसील लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है । उक्त शब्द पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने इस क्षेत्र का दौरा करने पर कहे। उन्होंने कहा कि कई लोग उनके साथ मिल रहे हैं तथा यह शिकायत कर रहे हैं कि जब से यह सब तहसील बनी है लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है तथा न वहां पर पर पर्चे निकल रहे हैं और न ही रजिस्ट्री हो रही है और सरकारी कार्य भी रुके हुए हैं । क्योंकि पर्चे न निकलने के कारण कोई भी पंचायत के कार्यों के एग्रीमेंट खंड विकास कार्यालय में भी नहीं हो पा रहे हैं। तहसील में ही नहीं, लोकमित्र केंद्र में भी ज़मीन के पर्चे नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब तहसील खुलने का स्वागत करते हैं लेकिन इसमें जल्द से जल्द स्टॉफ मुहैया करवाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाहला पंचायत के धरोट वार्ड में एक करोड़ 60 लाख से सड़क बनेगी तथा इसके लिए अंतिम रुप दिया जा चुका है और यह सड़क विधायक प्राथमिकता के आधार पर बनाई जाएगी । उन्होंने कहा कि इस सड़क को एससीएसपी के तहत डाला गया था। लेकिन उसे 95 एससी जनसंख्या होने के बावजूद भी उसे रिजेक्ट किया गया। उन्होंने कहा कि वहां पर लोगों की परेशानी को देखते हुए इसे इस वर्ष के लोक निर्माण विभाग के बजट में डाला गया तथा इसके लिए एक करोड़ 60 लाख का प्राक्कलन तैयार करके भेजा जा चुका है जो कि अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि वहां पर लोगों को पीने के पानी की समस्या के लिए भी जल जीवन मिशन के तहत कार्य हुआ है जिसका कार्य तेज़ी पर है और लोगों को पीने के पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इसी के साथ यहां पर श्मशान घाट के लिए भी पहले भी पैसा दिया गया है और दोबारा से वहां पर पैसा दिया जा रहा है और समुदायिक भवन के लिए भी डेढ़ लाख रुपया दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास कांग्रेस की देन है तथा भारतीय जनता पार्टी ने केबल लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल फोटो खिंचवाने और क्रेडिट लेने के चक्कर में आगे रहते हैं जबकि कांग्रेस धरातल पर कार्य करती है और करती रहेगी।