*Tricity times morning news bulletin 24 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 24 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 सितम्बर, 2022 शनिवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है मास शिवरात्रि|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) नई दिल्ली:-सुप्रीम कोर्ट ने दस दिन की मैराथन सुनवाई के बाद हिजाब मामले में फैसला सुरक्षित किया.15 अक्तूबर तक फैसला सुनाए जाने की उम्मीद
2) भोपाल / भाजपा ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मध्य प्रदेश में प्रवेश नहीं करने देने की चेतावनी दी
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नेता के.के. मिश्रा द्वारा ब्राह्मण समुदाय के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिश्रा को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मध्य प्रदेश में प्रवेश नहीं करने देने की चेतावनी दी।
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि उनकी टिप्पणी को भाजपा ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया क्योंकि वे राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देश में मिल रहे भारी समर्थन से डर गए हैं।
3) लुधियाना की प्रिंटिंग प्रैस से छापा गया कनाडा का नकली वीजा, पुलिस ने दो धरे
दो भाइयों ने अपनी प्रिंटिंग प्रेस में एक युवक के पासपोर्ट पर जाली वीजा लगाया और सवा सात रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। पुलिस ने सलेम टाबरी के न्यू अशोक नगर निवासी विकास वर्मा की शिकायत पर मंजीत नगर निवासी बलबीर सिंह उसके भाई धर्मेंद्र सिंह, राहुल मल्होत्रा के साथ साथ तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी के दोनों आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विकास वर्मा की शिकायत के मुताबिक वह अपने भांजे पीयूष को विदेश भेजना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी धर्मेंद्र से हुई। आरोपी ने उसके भांजे को अपने भाई के जरिए विदेश भेजने की बात की। आरोपियों से सवा सात लाख रुपये में सौदा तय हो गया। पहले उसने 25 हजार रुपये और फिर सात लाख रुपये नकद दिए ।आरोपियों ने 22 अगस्त को उसे पासपोर्ट दिया जिस पर कनाडा का वीजा लगा हुआ था। उन्होंने उक्त वीजा चेक करवाया तो पता चला कि आरोपियों ने जाली वीजा लगवा कर दिया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने कुछ साथियों के साथ मिल प्रिंटिंग प्रेस लगा रखी है और वहीं पर जाली मोहरें तैयार कर वीजा लगा रहे हैं। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं।
4) पंजाब सरकार ने कहा खरीदेंगे धान का एक एक दाना
पंजाब में धान की सरकारी खरीद एक अक्तूबर से शुरू होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में खरीद व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बार मंडियों में लगभग 191 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार फसल के एक-एक दाने को खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है
5) मोहाली के बाद IIT Bombay में हुआ कांड , वीडियो बनाता धरा गया स्टाफ सदस्य
मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बाथरूम में वीडियो बनाने का मामला सामने आया।यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब पवई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ( IIT B) में ऐसा ही कुछ केस सामने आया है। यहां की कैंटीन के 21 वर्षीय एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। यह कर्मचारी आईआईटी बॉम्बे के एक छात्रावास की इमारत के महिला शौचालय में कथित तौर पर झांक रहा था। एक अधिकारी ने कहा कि छात्रावास की रात की कैंटीन के एक कर्मचारी पिंटू गरिया ने कथित तौर पर इमारत की एक पाइप नली पर चढ़कर महिला शौचालय में झांका। उन्होंने कहा कि छात्रावास के निवासियों की सतर्कता के कारण जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया गया। छात्रा ने देखा और पकड़ा
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 22 वर्षीय एक महिला ने पवई पुलिस से संपर्क किया और गरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। संस्थान के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 सी के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति के पास मौजूद मोबाइल फोन में छात्रावास की महिलाओं का कोई वीडियो या चित्र नहीं था।पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी तरह का फुटेज बनाने या शेयर करने की बात सामने नहीं आई है। आरोपी बाथरूम की खिड़की से झांकता हुआ पकड़ा गया है। कैंटीन को तुरंत बंद कर दिया गया है और इसे तभी खोला जाएगा, जब यहां पूरी तरह जांच हो चुकी होगी
6) एस जय शंकर ने घाना के राष्ट्रपति से मुलाक़ात की सीधा न्यूयॉर्क से
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो एडो से मुलाकात की। मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि घाना के राष्ट्रपति से मिल कर प्रसन्नता हुई, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दोनों देशों के बीच चल रहे सहयोग पर चर्चा की, विशेष रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने पर। हमने विकास साझेदारी की उपलब्धियों की सराहना की। इससे पहले जयशंकर ने भारत, यूएई व फ्रांस के बीच त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठक की। बैठक में तीनों देशों के बीच आर्थिक संबंध बेहतर करने के साथ कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई। महासभा से इतर इस पहली बैठक में रणनीतिक भागीदारों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सदस्यों के बीच विचारों के सक्रिय आदान-प्रदान पर ध्यान देने के समकालीन तरीके पर भी चर्चा हुई।
7) केन्द्रीय कर्मचारी होने जा रहे हैं मालामाल
28 सितंबर को केन्द्रीय कर्मचारी हो जायेंगे मालामाल । इस बार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है. सितंबर के आखिर तक कर्मचारियों को बढ़े हुए DA का तोहफा मिल सकता है. इसके साथ ही उनके खाते में 2 महीने के DA का पैसा भी ट्रांसफर हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि किस दिन सरकार आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है । सिर्फ कुछ दिन का इंतजार और है इसके बाद जल्द ही कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आ सकता है. सूत्रों की मानें तो 28 सितंबर को सरकार इसका औपचारिक ऐलान कर सकती है. यानी नवरात्रि में आपको यह तोहफा मिल जाएगा. कर्मचारियों को अगले महीने 38 फीसदी की दर से DA मिलेगा।
8) नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन 23 सितंबर शुक्रवार 2022-23
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मेलन में उपस्थित सभी राज्यों से पर्यावरण संरक्षण में सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और पूरे भारत में सफल समाधान लागू करने का आग्रह करता हूं
पीएमओ ने दी जानकारी
इससे पहले पीएमओ ने जानकारी दी थी कि सहकारी संघवाद की भावना को आगे बढ़ाते हुए बहुआयामी दृष्टिकोण के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण का उन्मूलन व लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरन्मेंट (लाइफ) को ध्यान में रखते हुए जलवायु परिवर्तन की चुनौती का प्रभावी मुकाबला करने की राज्यों की कार्य योजनाओं जैसे मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच और अधिक तालमेल बनाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन 23 और 24 सितंबर को किया जा रहा है
वन क्षेत्र बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित
सम्मेलन में अवक्रमित भूमि की बहाली और वन्यजीव संरक्षण पर विशेष जोर देने के साथ ही वन क्षेत्र बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस दो दिवसीय सम्मेलन में छह विषयगत सत्र होंगे. इनमें लाइफ, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां, पर्यावरण परियोजनाओं के लिए एकल खिड़की निकासी सुविधा से जुड़ी परिवेश योजना, वन प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण व रोकथाम, वन्यजीव प्रबंधन और प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया गया है
9) अयोध्या। जनपद में आया लव जिहाद का मामला !
अयोध्या। मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को लेकर हुआ फरार। एक लाख नगद व लाखों के जेवर के साथ हिंदू लड़की को लेकर हुआ फरार। मुस्लिम युवक के परिजनों ने धर्म परिवर्तन कराकर बहू बनाने की दी थी धमकी।मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।थाना गोसाईगंज के ठंडी सड़क तेलिया गढ़ मोहल्ले का मामला।
10) दिल्ली-एनसीआर में बारिश, यूपी में स्कूल बंद, 17 राज्यों में येलो अलर्ट; पढ़ें- IMD का लेटेस्ट अपडेट
देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2 दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को देश के 17 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के उपर बने लो प्रेशर एरिया व पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसका प्रभाव देश के कई राज्यों में पड़ा है।
IMD के मुताबिक 23 सितंबर को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश, बिहार, सिक्किम,असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश व तमिलनाडु में तेज हवा के साथ कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से और दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश हो सकती है।.
11) पंजाब सरकार को बड़ा झटका, लगा 2 हजार करोड़ का जुर्माना
नई दिल्ली: पंजाब सरकार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से बड़ा झटका लगा है। एन.जी.टी. ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले ठोस और तरल कचरे का सही प्रबंधन नहीं करने पर पंजाब राज्य पर 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। उक्त आदेश एन.जी.टी. अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने जारी किए हैं।
एन.जी.टी. ने कहा कि इस मामले में बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद पंजाब सरकार की ओर से पंजाब में ठोस और तरल कचरे की व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है।
12)पंजाब सरकार ने पराली जलाने पर उठाया सख्त कदम
किसानों ने उठाई 2500 रूपये प्रति एकड़ देने की मांग
कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की
13) नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर वायरल खबर चल रही है कि छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने पर रोक लगा दी है परंतु बात कुछ और ही है!
नई दिल्ली: दिल्ली आजकल सोशल मीडिया पर जो भी खबर वायरल हो रही है। उसमें बताया जा रहा है कि आपके छोटे बच्चों के आधार कार्ड बंद कर दिये गये हैं। इस पर लोगों ने इसी झूठी खबर को हाथों हाथ लेते हुए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए ई-मित्रो पर डेरा डालना शुरू कर दियाम इसके चलते ई-मित्रो में लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसलिए आज आपको यह जानना जरूरी है कि हमारे यहां सोशल मीडिया के दौरान कितनी भ्रामक खबरें लोग डाल देते हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए आज आपको इस सच्चाई के बारे में हम बताने जा रहे हैं कि न तो छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनना बंद हुआ है और न ही ऐसी कोई राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इसके लिए योजना बनाई है।
इसलिए ऐसी कोई बात ही नहीं है। आपके बच्चे का आधार कार्ड आप जब चाहे बन जाएगा। आप जब भी चाहे, आधार कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
14) एटीएम तोडऩे वाला दूसरा आरोपी अनिल कुमार काबू
अबोहर, 22 सितम्बर । नगर थाना के एडीशनल प्रभारी सर्बजीत सिंह, एसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने सीतो रोड पर एटीम कटर से तोडऩे के दूसरे आरेापी अनिल कुमार पुत्र रामलाल वासी अजीमगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में अनिल कुमार का भाई अजय कुमार फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीसरे आरोपी को काबू किया जायेगा। छापेमारी जार है। गौर है कि एटीएम तोडऩे के आरोप में सिमरणजीत सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी सिकंदरपुर सिरसा हरियणा को पहले पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने सीतो रोड पर एटीएम पर कटर लगाकर तोडने के मामले में मुकदमा नंबर 256, 10-9-2022 भादंसं की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत सिमरणजीत सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी सिकंदरपुर सिरसा हरियणा व अजय कुमार व अनिल कुमार पुत्रान राम लाला वासी अजीमगढ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
15) विजिलेंस का बड़ा एक्शन , रिश्वत लेने के आरोप में कानूनगों को किया गिरफ्तार
गुरदासपुर: विजिलेंस विभाग द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी शुरू किए अभियान अधीन एक पुराने केस मे 1000 रूपये रिश्वत लेने के आरोप मे विजिलैंस विभाग गुरदासपुर ने जिलाधीश कार्यालय के जूनियर सहायक कानूनगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंधी विजिलेंस विभाग के एस.एस.पी. वरिन्द्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति जर्मन सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी बहलूलवाल ने पंजाब सरकार के र्पोटल पर एक वीडियों भेज कर शिकायत दी थी मंजीत सिंह यूनियर सहायक एस.सी.आंकडा विंग मे तैनात कानूगो ने उसे मसावी रिर्पोट देने के लिए 2 अगस्त 2022 को 1000 रूपये रिश्वत ली थी। वरिन्द्र सिंह ने बताया कि इस शिकायत की जांच उच्च स्तर पर की गई तथा उसके मंजीत सिंह आरोपी पाया गया था। आरोपी मंजीत सिंह को आज विजिलैंस विभाग गुरदासपुर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
16) राजस्थान की सियासत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
एमएलए राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान, सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे, सचिन पायलट के साथ सभी विधायक, निर्दलीय, बसपा विधायक सचिन पायलट के साथ
17) राजस्थान बिग ब्रेकिंग न्यूज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात्रि को कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया,नए सी एम के नाम पर लग सकती है मुहर: सूत्र
18) गुजरात की महिला टीचर हो गई थी ब्रेन डेड, अंगदान से 5 लोगों को दे गई नई जिंदगी
गुजरात की 26 वर्षीय एक महिला टीचर को बीते दिनों परिवार के लोगों ने सर दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद डॉक्टरों ने टीचर को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. टीचर के परिवार ने ऑर्गन डोनेट कर पांच लोगों को नई जिंदगी दी है.
सूरत,
गुजरात के वलसाड की रहने वाली एक महिला टीचर ब्रेन डेड होने के बाद पांच लोगों को नई जिंदगी दे गई. टीचर को बीते दिनों उनके परिवार के लोगों ने सर दर्द की शिकायत होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने टीचर को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.
महिला टीचर के ऑर्गन डोनेट कर उनके परिवार ने समाज को बड़ा संदेश दिया है. वलसाड नानकवाडा हालर रोड स्थित नंदन पार्क सोसायटी में रहने वाली 26 वर्षीय पलक तेजस एक मॉर्डन सरकारी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. 11 सितंबर की रात अचानक पलक के सिर में दर्द होने के साथ उल्टियां शुरू हो गईं थीं.
परिवार वाले पलक को तुरंत इलाज के लिए वलसाड के कस्तूरबा अस्पताल ले गए. अस्पताल में जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर भौमिक ठाकोर और डॉक्टर धीरेन हाडा ने पलक का ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी दी.
इसके बाद टीचर को सूरत के किरण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहां डॉक्टरों ने टीचर पलक चांपानेरी को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इस मामले की जानकारी जब सूरत की ऑर्गन डोनेशन के लिए काम करने वाली डोनेट लाइफ संस्था के फाउंडर डायरेक्टर निलेश मांडलेवाला को हुई, तो उन्होंने अस्पताल जाकर टीचर के परिवार से संपर्क किया.
उन्होंने टीचर के परिवार को ऑर्गन डोनेट करने के लिए समझाया. इसके बाद टीचर का परिवार ऑर्गन डोनेट करने के लिए राजी हो गया. निलेश मांडलेवाला ने बताया, “टीचर के ऑर्गन डोनेट में दो किडनी मिलीं, जिसमें से एक 43 साल के और दूसरी 35 साल के पुरुष के शरीर में ट्रांसप्लांट कर दी गई.
बुजुर्ग को ट्रांसप्लांट किया गया लिवर
टीचर का लिवर बड़ौदा के 65 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रांसप्लांट किया गया. इसी तरह टीचर के दोनों नेत्रों का दो अलग-अलग लोगों में ट्रांसप्लांट करवाकर, उन्हें दुनिया देखने की नई दृष्टि दी गई. टीचर पलक के परिवार ने उनके ऑर्गन डोनेट कर पांच लोगों को नई जिंदगी दी है.
अंग दान के लिए अभियान चला रही है संस्था
सूरत की डोनेट लाइफ संस्था कई वर्षों से ऑर्गन डोनेट के लिए जन जागृति अभियान चला रही है. संस्था के इस प्रयास से सैकड़ों लोगों को नई जिंदगी मिली है. डोनेट लाइफ संस्था ने अब तक दक्षिण गुजरात से 1028 अंग और टिश्यू का दान करवाया गया है.
इसमें 432 किडनी, 184 लीवर, 8 पैंक्रियाज, 40 हार्ट, 26 फेफड़े, 4 हाथ और 334 नेत्र दान से कुल 941 लोगों को नया जीवन, नई दृष्टि मिली है..
19)….. भारत V/S ऑस्ट्रेलिया T 20: रोहित शर्मा के तूफान के आगे नहीं टिके कंगारू, 8-8 ओवर के मैच में भारत ने AUS को रौंदा
कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में बेबस नज़र आई. 8 ओवर के मैच में भारत को 91 रनों की टारगेट मिला था, जिसे आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां कमाल की 46 रनों की पारी खेली, अब यह सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है.
नई दिल्ली,
मोहाली टी-20 में मिली हार का बदला टीम इंडिया ने नागपुर में लिया है. 8-8 ओवर के मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. भारत को 8 ओवर में 91 रनों का टारगेट मिला था, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दमपर हासिल कर लिया. इसी के साथ तीन मैच की टी-20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. 25 सितंबर को हैदराबाद में तीसरा टी-20 मैच होगा, जहां सीरीज का फैसला होगा.
91 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यहां ताबड़तोड़ शुरुआत की. पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 20 रन लूट लिए थे, ये रफ्तार आखिर तक नहीं रुकी. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां तूफानी पारी खेली और सिर्फ 20 बॉल में 46 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए.
भारत को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे, तब दिनेश कार्तिक ने पहली बॉल पर 6 और दूसरी बॉल पर 4 रन बनाकर मैच को 4 बॉल शेष रहते ही खत्म कर दिया. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 10, विराट कोहली ने 11, सूर्यकुमार यादव 0, हार्दिक पंड्या 9 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया की पारी
8 ओवर के मैच में किस तरह की शुरुआत की जाए यह हर टीम के लिए चिंता का विषय रहता है. ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी दबाव के बीच ताबड़तोड़ शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. दूसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए थे और देखते ही देखते स्कोर 46 पर 4 हो गया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने 5, ग्लेन मैक्सवेल 0, टिम डेविड 2 और एरोन फिंच 31 रन बना पाए. आखिर में एक बार फिर मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल किया और 20 बॉल में 43 रन बना डाले. वेड ने चार चौके और 3 छक्के जड़े.
भारत की ओर से हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए, जिन्होंने सिर्फ 2 ही ओवर में 32 रन लुटवा दिए. हर्षल पटेल ने पारी का आखिरी ओवर भी डाला था, जिसमें 19 रन बन गए. चोट के बाद कमबैक कर रहे जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 2 ओवर में 23 रन दिए और एरोन फिंच का विकेट लिया.
बार-बार गलती कर रही टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में पड़ ना जाए भारी!
आपको बता दें कि यह मैच शुक्रवार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से बार-बार टलता गया. 3 बार टॉस को टाला गया और उसके बाद 9.30 बजे मैच शुरू हुआ.
अंपायर्स ने मैच को 8-8 ओवर का करने का फैसला किया था, नागपुर में हज़ारों की संख्या में लोग मैच देखने आए थे उन्हें भले ही 20-20 ओवर का मैच देखने को ना मिला हो लेकिन छोटे मैच में ही भरपूर मज़ा देखने को मिला..