Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 28 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 28 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 सितम्बर, 2022 बुधवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) PFI पर फिर एक्शन, दिल्‍ली समेत 8 राज्‍यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, 170 से ज्यादा मेंबर्स हिरासत में

2) PFI छापेमारी : दिल्ली में बड़ी साजिश का अंदेशा, धारा 144 लागू

3) मैं कभी कांग्रेस हाईकमान को चुनौती नहीं दूंगा, सियासी संकट के बीच सोनिया गांधी से बोले गहलोत

4) राजस्थान संकट: कांग्रेस का गहलोत के 3 करीबियों पर ‘एक्शन’, कारण बताओ नोटिस जारी

5) सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे को झटका, चुनाव आयोग तय करेगा कौन है असली शिवसेना, कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार

6) ‘तेल की बढ़ती कीमतें भारत की कमर तोड़ रही हैं’ अमेरिकी विदेश मंत्री से बोले जयशंकर

7) ‘हथियार बेचते हैं तो मेंटेनेंस भी हमारी जिम्मेदारी’, पाकिस्तान के साथ F16 डील पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री

8) PM मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक:मंत्रालय के कामकाज पर देंगे सुझाव; बदले जा सकते हैं केंद्रीय मंत्रियों के विभाग

9) जम्मू-कश्मीर में जैश के 2 आतंकी मारे गए:कुलगाम में एनकाउंटर जारी, एक दहशतगर्दों के घिरे होने की आशंका

10) VSHORADS मिसाइल का परीक्षण सफल:ओडिशा में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का टेस्ट, कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को करेगी बेअसर

11) मुंबई में बुर्का नहीं पहनने पर पत्नी की हत्या:पति ने चाकू से गला रेता, 3 साल पहले इकबाल और रूपाली ने की थी लव मैरिज

12) शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी

13) गहलोत सरकार ने बीजेपी मेयर सौम्या गुर्जर को किया बर्खास्त

14) CBI ने दिल्‍ली शराब नीति मामले में किया ‘मास्‍टरमांइड’ विजय नायर को अरेस्‍ट

15) भारत vs पाक टेस्ट t सीरीज : इंग्लैंड में हो सकती है भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज

16) जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, 100 से अधिक देशों के नेता भी मौजूद

17) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का दूसरा दिन,शाह ने कलोल में 750 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया””डॉक्टर बनाने में रुपये खाती थी कांग्रेस… गांधीनगर में शाह का हमला”

18) सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठों में सुनवाई का आज से होगा सीधा प्रसारण, CJI बोले- जल्द होगा हमारा अपना प्लेटफार्म

19) कोरोना के मोर्चे पर राहत, 24 घंटे में देश में आए 3230 केस, 32 की मौत

20) गहलोत से नाराज हुईं सोनिया गांधी, मजबूत हुई पायलट की मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी?अटकलें हैं कि पूरे विवाद के दौरान सचिन पायलट गुट की चुप्पी का बड़ा राजनीतिक फायदा पायलट को मिल सकता है

21) गहलोत गुट के विधायकों ने बदला पाला, सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए हुए तैयार. हदें पार कर फंसे अशोक गहलोत! अब सचिन पायलट को मिला मौका; खेमेबंदी में जुटे

22) पायलट ने सोनिया गांधी बात से की: कहा- गहलोत अध्यक्ष चुनाव लड़ें तो CM पद से हटें, विधायकों को साथ लाना उनकी जिम्मेदारी

23) सचिन पायलट ने राहुल- प्रियंका से की फोन पर बात, पूछा- कितनी बार झेलना पड़ेगा अपमान

24) अशोक गहलोत ने खड़गे से माफी मांगी, बोले- विधायकों की बगावत से मेरा कोई लेना देना नहीं
25) राजस्थान की राजनीति में जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने हाल के दिनों तक जब जो दांव चला, सब उनके पक्ष में जाता रहा। लेकिन पायलट को रोकने के लिए इस बार जो पासा उन्होंने फेंका वह उलटा पड़ गया है
26) ‘गांधी परिवार मोदी से नहीं डरा तो अशोक गहलोत से क्या डरेगा’, बोले- आचार्य प्रमोद

27) आलाकमान गुट से हूं, मंत्री धारीवाल पर हो कार्रवाई… गलहोत खेमे पर भड़कीं कांग्रेस MLA दिव्या मदेरणा

28) आप मूर्ख नहीं बना सकते, पाकिस्तान को फंड देने पर एस. जयशंकर ने लगाई अमेरिका की क्लास

29) दिल्ली-महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, वेस्ट यूपी में ATS की रेड, PFI से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार

30) शशि थरूर 30 सितंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, पवन बंसल ने भी लिया फॉर्म

31) महाराष्ट्र : संजय राउत का जेल में मनेगा दशहरा , जमानत पर सुनवाई 10 अक्तूबर तक टली

32) AAP नेताओं को बड़ा झटका, दिल्ली HC ने कहा- एलजी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट हटाएं

33) आशा पारेख को दिया जाएगा इस साल का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
34) भारतीय शेयर बाजार गिरावट के दायरे में ही क्लोज हुए हैं और आज बाजार की सारी तेजी मार्केट की क्लोजिंग के समय गायब हो गई है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं

35) गौतम अदानी ने कहा, दुनिया में जल्द ही अलग-थलग पड़ जाएगा चीन, भारत में है अविश्वसनीय अवसरों की भरमार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button