हिम केयर कार्ड बना संजीवनी : विपिन सिंह परमार*
*हिम केयर कार्ड बना संजीवनी : विपिन सिंह परमार*
पालमपुर, 27 सिंतबर :- विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत ग़रला के लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता की है और जनकल्याण की दर्जनों योजनाओं से लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में साढ़े 6 हजार लोगों को जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है ऐसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुलाह के साढ़े 14 हजार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरों में पेयजल के शुल्क को समाप्त किया है। उन्होंने कहा किनसरकारी बसों में महिलाओं का किराया आधा किया गया है और इसका लाभ लाखो महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ता राशन भी उचित मूल्यों की दुकान के माध्यम से उपलब्ध करवाकर राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिम केयर कार्ड प्रदेश के लोगों के लिये संजीवनी बना है। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी में परिवार के पांच सदस्यों को 5 लाख तक स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है और इस योजना से लगभग 250 करोड़ के लाभ लाभार्थियों को मिले हैं। उन्होंने चिन्मय युवा क्लब द्वारा कार्यक्रम आयोजन के लिये बधाई दी।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गरला दई के प्रधान किशोरी लाल, उपप्रधान राजकुमार, कश्मीर सिंह, चिन्मय युवा क्लब के अध्यक्ष हकीकत राय, विकास चौधरी, नवीन सोनी, संतोष चौधरी, सोनू धीमान, त्रिलोक, मधु मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।