Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal
*शहीद विक्रम बतरा महाविद्यालय के बी .बी ए विभाग के द्वारा नये छात्रो का अविन्नदन समारोह किया*
आज शहीद विक्रम बतरा महाविद्यालय के बी .बी ए विभाग के द्वारा नये छात्रो का अविन्नदन समारोह सीनियर छात्रो ने विल्ला केमिलिया में फ़्रेशर पार्टी दे कर किया।तनिश राणा ,ख़ुशी को मिस्टर एंड मिस फ़्रेशर का ख़िताब हासिल हुआ।मिस एंड मिस्टर टलेनटिड़ आर्यन और मीनाक्षी के नाम रहा ।पर्सनालिटी का ख़िताब आयुष और पायल ने जीता ।इस अबसर पर बी.बी .ए के कोर्डिंनेटर प्रोफ़ेसर निवेदिता परमार ,विभाग के प्राध्यापक ,अनिता,सुरेश,भानु प्रताप,दीप्ति ,प्रियंका शामिल रहे।प्रिन्सिपल डॉक्टर प्रजया मिश्रा ने नये छात्रो के उज्ज्वल भाविष्य की कामना की।