Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 October 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 18 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 18 अक्टूबर, 2022 मंगलवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |
कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है किंतु 11:50 के बाद नवमी शुरू हो जाएगी , राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) PM मोदी का दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये

2) पहले किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थीः PM

3) PM मोदी ने ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर स्कीम’ का किया शुभारंभ, बोले- किसानों का होगा कायाकल्प
4) ‘कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव से खुश हैं?’ सोनिया गांधी बोलीं- लंबे समय से इसी का इंतजार था

5) मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग जारी, सोनिया-राहुल ने डाला वोट
6) अध्यक्ष चुनाव के बीच थरूर की दिलेरी, बोले- कुछ लड़ाइयां इसलिए लड़ी जाती हैं ताकि इतिहास याद रखे… हम खामोश नहीं थे
7) हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे कोरोना भी कारण, जानलेवा साबित होती निष्क्रिय जीवनशैली
8) मनीष सिसोदिया से पूछताछ : CBI हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन कर रहे संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में

9) शिवसेना में फूट के बाद उद्धव ठाकरे को पहली बढ़त, अब BJP ने अंधेरी पूर्व विधानसभा से वापस लिया उम्मीदवार

10) हार का डर या BJP-शिंदे ने मानी राज ठाकरे की बात? अंधेरी से कैंडिडेट वापसी के मायने

11) ‘जल्दबाजी करेंगे तो बड़ी ठोकर खाएंगे’, अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर निशाना

12) युवा नेताओं को सब्र रखना चाहिए’, अशोक गहलोत बोले- जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए वह अवसरवादी

13) ‘वसुंधरा के साथ BJP अन्याय कर रही है’, अशोक गहलोत का वसुंधरा राजे पर निशाना

14) सचिन पायलट बोले, राजस्थान में हमारा एक इश्यू है, सरकार बनाते है, फिर हार जाते हैं
15) CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, ‘तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते

16) एमपी: राजा‌ दारू पीकर पड़े रहते थे और हम लोगों से शेर का शिकार करवाते थे- रीवा राजघराने पर शिवराज के मंत्री का विवादित बयान

17) दूसरा दिन, दूसरा उलटफेर, दो बार की चैंपियन विंडीज को स्‍कॉटलैंड ने 42 रन से धोया

18) टी20 वर्ल्ड कप: हर्षल पटेल-शमी की 19वें और 20वें ओवर में दमदार गेंदबाजी, भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया

19) 500 अंको की बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स के साथ निफ्टी भी 17300 के उपर

20) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सब्र का पैमाना छलकता हुआ मालूम पड़ता है !
सभी न्यूक्लियर हेड चालू करने के दिए निर्देश , हर इंतजाम की खुद कर रहे हैं जांच ! रूस अब अपने दूसरी और तीसरी पीढ़ी के हथियार तैनात करने की तैयारी में ! यूक्रेन में फिर मची खलबली, क्योंकि पुतिन ने अब धीरे धीरे अपने पैदल सैनिकों को हटाने का काम शुरू कर दिया है !

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) “बेबसी या अमानवीय आचरण”

दूसरी बार हुई लड़की तो मां ने पहली बेटी की कर दी हत्या, नवजात को घर में छोड़कर हुई फरार..
जयपुर। जयपुर के चाकसू में मां ने अपनी तीन साल की बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद वह नवजात को छोड़कर घर से फरार हो गई। पुलिस ने महिला को उसके घर से 10 किमी दूर पकड़ लिया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला जयपुर के रेनवाल इलाके का है। सुंदरपुर गांव निवाली ज्योतसना ने मासूम बच्ची मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला का पति सोमपाल बलाई रेवाड़ी में मजदूरी करता है, जो कभी कभार ही घर आता है। उसकी एक तीन साल की बेटी थी। एक महीने पहले फिर बेटी का जन्म हुआ।

मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह अपनी एक महीने की बच्ची को अकेला छोड़कर फरार हो गई। नवजात की बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने तीन साल की मुस्कान को मृत पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

बच्ची के पिता सोमपाल बलाई ने शुक्रवार को पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ के बाद शनिवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी मां का मेडिकल करवाया और एसीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जयपुर जेल भेज दिया गया।

2)) 8 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के 16,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर

देश के किसानों को आज पीएम मोदी ने दिवाली गिफ्ट दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर किसानों से जुड़ी अहम योजनाओं की शुरुआत की गई। पीएम मोदी 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया। 13 लाख किसान इन कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ किसानों के खातों में 16,000 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर की। इसके अलावा भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक राष्ट्र एक उर्वरक, कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। केंद्र सरकार की इन योजनाओं से देशभर के किसानों को फायदा होगा।
यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में होगा। विभिन्न राज्यों से किसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1,500 कृषि स्टार्टअप को एक साथ लाना है।

क्या है PMKSK
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत कुल 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का उद्घाटन करेंगे। पीएमकेएसके किसानों की उर्वरक, बीज, उपकरण से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेगा और कृषि इनपुट प्रदान करेगा। मिट्टी, बीज, उर्वरक के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान की जाएगी। किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना इसका उद्देश्य है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी और ब्लॉक/जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित की जाएगी। देश में 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में बदलने की योजना है।

3)) ब्रिटेन में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। करीब एक महीने पहले ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुनी गईं लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में आती दिखाई दे रही है। इसके पीछे वजहों में, लिज ट्रस का लगातार अपने फैसले बदलना भी है। असल में जिन वादों के दम पर ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल की थी, अब वह उन्हीं को पलट रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, ट्रस ने अपने वित्त मंत्री को भी पद से हटा दिया है।

4)) BSF ने गिराया ड्रोन: अमृतसर में भारतीय सीमा में घुसते ही किया ढेर, 12 किलो है वजन, सर्च अभियान जारी*

पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक ड्रोन को गिराया है। बीएसएफ ने यह ऑक्टा-कॉप्टर रानिया सीमा निगरानी चौकी क्षेत्र में मार गिराया है। इस सीमा पर पिछले तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। 12 किलो वजनी पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन के दो पैकेट भी बरामद हुए हैं। देर रात तक बीएसएफ व पुलिस का आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान जारी था। अधिकारियों को संदेह है कि पाकिस्तानी तस्करों ने शायद इसके जरिए हथियार भेजने का भी प्रयास किया हो। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ की 22 बटालियन के जवान रविवार रात सवा नौ बजे अमृतसर सेक्टर में भारत-पाक सीमा स्थित बीओपी रानियां इलाका में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने की आवाज सुनी तो उस दिशा में फायरिंग कर उसे मार गिराया। ड्रोन के नीचे एक हरे रंग का एनके स्पोर्ट्स कंपनी का पैकेट था। इसके अंदर से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए। इससे पहले अमृतसर सेक्टर में ही 14 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित रमदास इलाके में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे ड्रोन को मार गिराया था। वहीं 14 अक्तूबर को ही फिरोजपुर जिले के गांव न्यू गजनी वाला (दोना मत्तड़) इलाके में आसमान पर रात के समय ड्रोन मंडराते बीएसएफ जवानों ने देखा था। मगर फायरिंग के बाद यह ड्रोन पाकिस्तान लौट गया था। नौ महीने में 191 बार ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश पिछले नौ महीनों में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 ड्रोन ने अवैध प्रवेश की कोशिश की है।

5)) पंजाब के पटियाला में आप कार्यकर्ता की हत्या, छुरा मारकर उतारा मौत के घाट

पटियाला के जोड़िया भट्ठियां इलाके के नजदीक रविवार रात एक झगड़े में एक व्यक्ति का छुरा मारकर कत्ल करने की वारदात सामने आई है। मृतक की पहचान सतिंदरपाल भोला के तौर पर हुई है। चर्चा है कि सतिंदरपाल भोला आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता था लेकिन इसकी खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। जानकारी के मुताबिक इस झगड़े में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस झगड़े के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। कोतवाली थाना पुलिस देर रात तक मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार किया।

 

6)) नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान । 22 साल बाद हो रहे चुनाव में वरिष्ठ पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खरगे व केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर में मुकाबला है। चुनाव नतीजे 19 अक्तूबर को आएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) किसानों को बड़ा तोहफा देंगे। साथ ही सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तलब किया है। इस संबंध में सिसोदिया को समन भेजा गया है।

7)) श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से खबर

हिन्दौर गांव में पकड़ा नकली डीएपी का ट्रक/ 700 से अधिक बैग में से बेच दिए गए अधिकांश बैग/ सूचना पर राजियासर थाना पुलिस पहुंची मौके पर/ इफको के क्षेत्रीय अधिकारी ने की कार्रवाई/ जिप्सम बिल्टी की आड़ में किया जा रहा था गोरखधंधा..

8)) बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही बन जाएगा बच्चे का आधार कार्ड, पूरे देश में लागू होगी ये सुविधा

नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही उनके आधार नामांकन की सुविधा अभी 16 राज्यों में उपलब्ध है. अब सरकार देश भर के सभी राज्यों में इस सुविधा को लागू कराने पर विचार कर रही है.

नई दिल्ली,
नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही उनके आधार नामांकन सिर्फ 16 राज्यों में उपलब्ध है. अब सरकार ने इसे देश भर के सभी राज्यों में भी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, अगले कुछ महीने में ये सुविधा सभी राज्यों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी.

5 साल तक के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जाता है
नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही उनके आधार नामांकन की सुविधा अभी पिछले साल से ही शुरू की गई है. इसमें 5 साल तक के बच्चों का कोई बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जाता है. उनके यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जानकारियों के आधार पर जारी कर दिया जाता है. बच्चे के 5 और 15 साल के हो जाने पर (दस उगुलियों और चेहरे की तस्वीर) बायोमेट्रिक्स लिया जाता है.

आधार से जुड़ी हुई हैं इतनी सरकारी योजनाएं
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 1000 से अधिक राज्य और केंद्र सरकार की योजनाएं, लाभार्थियों की पहचान और प्रमाणीकरण डी-डुप्लीकेशन सुनिश्चित करने लिए आधार का उपयोग करती हैं. इनमें से लगभग 650 योजनाएं राज्य सरकारों और 315 केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं हैं.

अब तक 134 करोड़ आधार जारी हो चुके हैं.

सरकार के डेटा के मुताबिक, अब तक 134 करोड़ आधार जारी किए जा चुके हैं. पिछले साल तकरीबन 20 करोड़ नए लोग आधार के साथ जोड़े गए. इसमें, नवजात शिशु और 18 साल तक के बच्चों के 4 करोड़ नामांकन थे और व्यस्कों के नामांकन सिर्फ 30 लाख थे.

जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार नामांकन की ऐसी है प्रकिया
16 राज्यों में जब भी जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, तो  UIDAI  सिस्टम पर एक संदेश जाता है, जिसके बाद नामांकन आईडी संख्या उत्पन्न होती है। जैसे ही बच्चे के फोटो और पते जैसे विवरण सिस्टम में दर्ज हो जाते हैं, आधार तैयार हो जाता है.

9)) दिल्ली: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस को लेकर केंद्र ने जारी किए आदेश,
आगामी 9 नवंबर से प्रभावित होंगे आदेश

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button