Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 22 October 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 22 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अक्टूबर, 2022 शनिवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |
कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) FATF ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान, आतंकवाद और टेरर फंडिंग की वजह से चार साल से हिट लिस्ट में रहा

2) UP में नकली प्लेटलेट्स रैकेट का भंड़ाफोड़, प्लाज्मा को रिपैक कर प्लेटलेट्स के नाम पर बेचते, 10 अरेस्ट

3) यह 21वीं सदी है, धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं…सुप्रीम कोर्ट ने नफरती भाषणों के खिलाफ की सख्त टिप्पणी

4) एम्स में सांसदों के लिए जारी SOPs वापस, डॉक्टर्स ने VVIP कल्चर का किया था विरोध, मोदी के बयान का दे दिया हवाला

5) धनतेरस के मौके पर 4.5 लाख लोगों को मिलेगी अपने घर की सौगात, पीएम मोदी कराएंगे गृह प्रवेश

6) हत्या एक लम्हे का गुस्सा पर ये आर्थिक अपराध, बगैर गुणा भाग के नहीं हो सकता, सीबीआई कोर्ट से नहीं मिली देशमुख को बेल

7) भारतीय छात्रों की चीन वापसी शुरू, कोविड यात्रा प्रतिबंध के कारण लगी थी रोक; दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

8) नोएडा: 450 मीटर के आवासीय प्लॉट की बोली 1 हजार करोड़ रुपये लगी

9) अरुणाचल प्रदेश में मिलिट्री का हेलिकॉप्टर क्रैश:चार शव मिले, पांचवें की तलाश जारी

10) पाकिस्तान में EC दफ्तर के बाहर फायरिंग, इमरान खान की सदस्यता रद्द होने के बाद तनावपूर्ण माहौल

11) महबूबा मुफ्ती को मिला सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, जम्मू कश्मीर की पूर्व CM ने दिया ये जवाब

12) भारत के अंतिम गांव माणा पहुंचे PM मोदी, बॉडर वाले गांवों में बसे लोगों को बताया राष्ट्र का प्रहरी

13) अग्नि प्राइम न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफल, दुश्मनों की अब खैर नहीं

14) पंजाब में AAP सरकार ने पूरा किया वायदा, पुरानी पेंशन स्कीम हुई बहाल, DA भी 6 प्रतिशत बढ़ा

15) दिवाली से पहले SBI ने किया बड़ा धमाका, FD ब्याज दरों में की बंपर बढ़ोतरी

16) “मैंने उसे एक हाथ से लगातार 2 छक्के लगाए..”, महामुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने पाकिस्तान को किया सावधान

Tricity times विस्तृत समाचार

1)) नई दिल्ली: -सी वोटर ओपिनियन पोल: आधे से ज़्यादा लोगों को गुजरात विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच Vote बंट जाने का अंदेशा

नई दिल्ली: गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल गुजरात चुनाव को लेकर अपनी बिसात बिछाने लगे हैं। वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, आधे से ज्यादा लोगों को गुजरात विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच वोट बंट जाने का अंदेशा है।

बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर के साथ मिलकर मतदाताओं का मूड जानने के लिए एक सर्वे कराया है। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सर्वे में पूछा गया कि क्या गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच वोट बंट जाने के संकेत हैं? इस पर 52 प्रतिशत लोगों को मानना है कि गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच वोटों का बंटवारा हो सकता है। वहीं 48 प्रतिशत लोगों का कहना है कि ऐसा हमको नहीं लगता है।

वहीं सर्वे में दूसरा सवाल पूछा गया कि क्या गुजरात में कांग्रेस मौन रहकर भी आम आदमी पार्टी से मजबूत स्थिति में हैं।

इस सवाल के जवाब में 54 प्रतिशत लोगों ने माना है कि कांग्रेस आप से मजबूत स्थिति में है, जबकि 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं है और आम आदमी पार्टी ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं। दलित मतदाता की बात करें तो 39 फीसदी दलित वोट शेयर भाजपा के पास आने की उम्मीद है, जबकि 38 फीसदी दलित वोट शेयर कांग्रेस को मिलने के संकेत हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को 20 फीसदी दलित वोट शेयर मिलने का अनुमान है। भाजपा को इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग के 54 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 26 फीसदी वोट शेयर और आम आदमी पार्टी को 16 फीसदी ओबीसी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। मुस्लिम वोटों जहां तक सवाल है तो बीजेपी को 23 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं कांग्रेस और आप को 45 फीसदी और 30 फीसदी मुस्लिम वोट शेयर मिलने की उम्मीद है।

2)) भारत पाकिस्तान खेलने जाएगा या नहीं

इसका फैसला BCCI को नही सरकार को करना है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI ) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा है कि भारत की टीम 2023 एशिया कप के लिये पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर बोर्ड फैसला नहीं कर सकता क्योंकि इस तरह के निर्णय करने के लिये वह सरकार पर निर्भर है। कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बिन्नी ने कहा कि BCCI ने अगले साल पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है , लेकिन अंतत: इस मामले पर फैसला केंद्र सरकार को ही करना है। बिन्नी ने कहा यह BCCI का फैसला नहीं है। हमें देश से रवाना होने के लिये सरकार की मंजूरी चाहिए होती है। हम देश से रवाना हो रहे हों या फिर टीमें देश में आ रही हों, हमें मंजूरी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि एक बार सरकार से हरी झंडी मिल जाती है तो हम इसके अनुसार चलते हैं। हम खुद ही फैसला नहीं कर सकते। हमें सरकार पर निर्भर रहना होना होता है। हमने अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है। एशिया कप अगले साल सितंबर में पाकिस्तान में खेला जाना है!

3)) रात 10 बजे बाद नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे

राजस्थान : दीपावली पर आतिशबाजी को लेकर राजस्थान सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बार भी दो घंटे ही आतिशबाजी करने का समय मिलेगा। वहीं अलवर और भरतपुर में पटाखों पर पूरी तरह से बैन रहेगा।इस बार भी इको फ्रेंडली ग्रीन पटाखे और ग्रीन आतिशबाजी की ही अनुमति होगी। दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन आतिशबाजी कर सकेंगे। रात 8 बजे से पहले और रात 10 बजे बाद किसी तरह की आतिशबाजी और पटाखे चलाने पर रोक रहेगी।

4))अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

अपर सियांग में सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश, सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई, क्रैश हेलिकॉप्टर की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन

5)) देश के आखिरी गांव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

चीन की सीमा से सटे माणा गांव पहुंचे पीएम मोदी, बदरीनाथ से सिर्फ 3 किमी दूर है माणा गांव, माणा गांव में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, थोड़ी देर में माणा गांव में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

ट्राईसिटी टाइम्स की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button