*Tricity times afternoon news bulletin 23 October 2022*
Tricity times afternoon news bulletin 23 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
आज 23 अक्टूबर, 2022 रविवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है | कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है प्रदोष व्रत, काली चौदस, मास शिवरात्रि तथा धनतेरस शुद्ध
धन- तेरस= छोटी दिपावली
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आज श्रीराम का राजतिलक करेंगे पीएम मोदी, रामनगरी में है दीपोत्सव, बनेगा विश्व रिकॉर्ड
2) रेवड़ी कल्चर पर पीएम मोदी का फिर आया बड़ा बयान, बोले- देश में एक बड़ा वर्ग इससे मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रहा
3) धनतेरस पर मोदी ने मध्यप्रदेश के 4.51 लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश, 2024 तक सबको पक्के मकान
4) हमारी सरकार हर गरीब को पक्की छत देने का काम कर रही हैः PM नरेंद्र मोदी
5) इसरो ने रचा इतिहास: सबसे भारी रॉकेट LAWM3-M2 का मिशन सफल, 36 उपग्रहों को निर्धारित कक्षाओं में किया अभूत पूर्व सटीकता से स्थापित
6) कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज पहुंचेगी तेलंगाना, 16 दिन का यहां रहेगा पड़ाव
7) राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज- वह यह ना कह दें, भ्रष्टाचार नहीं बढ़ रहा है डबल इंजन का ईंधन कम पड़ रहा
8) BJP में बागी, कांग्रेस में नेतृत्व संकट हावी, AAP भी लड़खड़ाई; हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बुरा हाल
9) केरल ले रहा ड्रग्स कैपिटल के रूप में पंजाब की जगह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद बोले- शर्म आती है
10) MP में सिंधिया समर्थक मंत्री ने त्यागा जूता-चप्पल, बोले- …तब तक नहीं पहनूंगा,ग्वालियर में सड़कों की मरम्मत नहीं होने से इतने नाराज हुए। उन्होंने चप्पल-जूते पहनना छोड़कर नंगे पांव चलने की घोषणा की है। उन्होंने सड़कों के कारण होने वाली समस्याओं के लिए लोगों से माफी भी मांगी
11) दिवाली से पहले ही ‘जहरीली’ हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, आतिशबाजी हुई तो घुटेगा दम
12) धनतेरस पर धनवर्षा: दो साल बाद बाजार हुए गुलजार, उमड़ी खरीदारों की भीड़, व्यापारियों के चेहरे पर दिखी चमक
13) सूर्य ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे चारधाम सहित छोटे-बड़े मंदिर, 12 घंटे पहले लग जाएगा सूतक
14) दक्षिण पश्चिम मानसून जल्द ही पूरे देश से हो जाएगा वापस : मौसम वैज्ञानिक
15) टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत,भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से है। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा।
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत
1)) राजीव गांधी फाउंडेशन का FCRA का लाइसेंस रद्द !
केंद्र सरकार ने RGF का FCRA का लाइसेंस रद्द किया, विदेशी फंडिंग कानून के उल्लंघन का आरोप, राजीव गांधी फाउंडेशन विदेश से चंदा नहीं ले सकेगा.
उल्लेखनीय है कि इस संस्था पर गम्भीर साम्प्रदायिक आर्थिक दुरुपयोग के आरोप साबित हुए हैं.!
2)) शीतकालीन सत्र में 1500 से कुछ अधिक बेमानी कानूनों को समाप्त करने जा रही है केन्द्र सरकार… शीघ्र होगी इस आशय की अधिसूचना जारी
3)) प्रचार हेतु हिमाचल प्रदेश आ रही हैं सोनिया गांधी, साथ होंगे पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन तथा राहुल गांधी
4)) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को दिया दिपावली का तोहफ़ा
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 46 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को दिवाली से पहले बंपर तोहफा दिया है. बैंक Fixed Deposit- FD रेट्स में 80 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है. नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम FD पर लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 22 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी. वरिष्ठ नागरिक सबसे बड़े लाभार्थी हैं !
5)) पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर
आतंकवादियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर काबू न पाने के लिए वैश्विक निगरानी संस्था FATF की “ग्रे लिस्ट” में डाले जाने के चार साल बाद पाकिस्तान का नाम आखिरकार इससे हटा दिया गया है. वहीं भारत के एक अन्य पड़ोसी देश म्यांमार को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग सेटअप की प्रभावशीलता को मजबूत किया है और तकनीकी कमियों को दूर करने के अलावा आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर काम किया है. FATF की ओर से जारी बयान में मनी लॉन्ड्रिंग, वित्तीय आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया गया है. इसमें कहा गया है, ‘पाकिस्तान ने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ प्रयासों को मजबूत किया है, वह आतंकवाद को मिल रहे वित्त पोषण से लड़ रहा है, तकनीकी खामियों को दूर किया गया है!
6)) अमिताभ बच्चन ने भी भारतीय क्रिक्रेट टीम का जोश बढ़ाया
भारत और पाकिस्तान के मध्य T20 विश्व मुक़ाबले में बस 1 दिन शेष हैं. दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमें 23 अक्टूबर को एक-दूसरे खिलाफ अपने पहले मुकाबले का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है और जमकर तैयारी कर रही है. भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने की लिस्ट में अब बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन भी जुड़ गए हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए एक कविता सुनाई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है!
