देशविदेश

*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार दिनाँक 05 मार्च 2022*

Bksood chief editor tct

TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार
दिनाँक 05 मार्च 2022
फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीया, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत  1943 by NK Sharma

 हिमाचल प्रदेश समाचार

1) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में एक अनूठा पहलू सामने आया है ! अब प्रत्येक स्थाई हिमाचल प्रदेश वासी को 60 वर्ष की आयु के बाद मासिक एक मुश्त पेंशन मिलेगी.! उल्लेखनीय है कि यह पेंशन किसी भी तरह के सामाजिक सुरक्षा दायरे में नहीं आएगी यानि इसको पाने के लिए स्थाई हिमाचली होने के अलावा अन्य किसी भी तरह का मानदंड नहीं होगा ! यह एक सरल पेंशन योजना है जिसे पूरी तरह प्रदेश सरकार संचालित करेगी.!

2) विभिन्न असंगठित क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों जिनमे पंचायत चौकीदार, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, वाटर कैरियर इत्यादि के मानदेय मे बढौतरी की गई है!
3) नेता विपक्ष (कॉंग्रेस) मुकेश अग्निहोत्री ने बजट को सिरे से शोषण करने वाला और भ्रामक बताया है !
4) हिमाचल प्रदेश में अब शराब अँग्रेजी तथा देशी की प्रत्येक बोतल पर एक रुपया सेस लगेगा !
5) पर्वत माला योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में बनेंगे 4 नए पर्यटक रज्जू मार्ग
6) जिला कांगड़ा में राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्थानीय व्यापारियों की मध्य का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है!
प्रशिक्षु डॉक्टरों के अनुसार व्यापार मंडल के सदस्य बार बार झगड़ा उकसाने वाली कार्यवाही और बयानबाजी कर रहे हैं !
उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी समझौता हो चुका है जिसमें प्रशिक्षु डॉक्टरों को अपने बच्चों की तरह समझने के लिए व्यापरियों से अनुरोध किया गया था !

अब विविध समाचार देखें

देश राज्यों से बड़ी खबरें

1ओडेसा समेत यूक्रेन के कई शहरों पर हवाई हमले का अलर्ट, चर्नीहीव एयर स्ट्राइक में 33 लोगों की मौत

2 जंग का नौवां दिन, रूस के निशाने पर परमाणु प्लांट और चेर्निहीव; एक भारतीय छात्र को लगी गोली

3 यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 130 रूसी बसें तैयार, खारकीव व सूमी में छात्रों को कराएंगी सीमा पार

4 यूक्रेन जंग: ये दुर्भाग्यपूर्ण है, पिछली गलतियों से नहीं लिया सबक, फंसे भारतीयों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

5 संकटग्रस्त यूक्रेन से अब तक निकाले जा चुके हैं 17,000 भारतीय- सुप्रीम कोर्ट से बोली मोदी सरकार

6 यूक्रेन में भारतीयों के बंधक होने का पुतिन ने किया झूठा दावा? भारत बता चुका है ‘सच्चाई

7 रूस ने इंटरनेट पर कसा शिकंजा, बीबीसी सहित कुछ मीडिया वेबसाइटों पर लगाया गया प्रतिबंध

8 2022 में कोरोना से जिनकी मौत हुई, उनमें 92% ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

9 PM मोदी ने कहा, परिवारवादियों का इतिहास यूपी को लूटने का रहा है

10 हमारी पुरातन परंपराओं से प्रेरित है ऊर्जा और सतत विकास, PM मोदी बोले- भारत का विजन स्पष्ट है.

11 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले: ऊर्जा का सतत विकास से गहरा संबंध, सोलर ट्री की अवधारणा विकसित करने पर दिया जोर
12 भागलपुर में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट, कई घर उड़े; अब तक 11 की मौत
13 भागलपुर धमाके से पीएम मोदी दुखी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार से की बात
14 बीजेपी विधायकों ने किया विधानसभा के सामने प्रदर्शन, नबाव मलिक के इस्तीफे की कर रहे मांग

15 उप्र चुनाव: खराब सड़कें, लावारिस पशु, मंहगाई जैसे मुद्दे भाजपा के लिए चुनौती
16 एटीएम काम नहीं कर रहा, ना खाना, ना पैसे, कोटा के सरफराज बोले- भारतीय दूतावास ने बच्चों को ‘मजाक’ बना दिया

17 पुतिन को मार दो, अमेरिकी सांसद के बयान पर भड़का रूस, कहा – ये क्रिमिनल एक्ट है.

उल्लेखनीय है कि G-7 देशों ने भी रूस को कड़ी चेतावनी दी है, रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट को तबाह कर दिया है, और कई स्कूलों को भी अपना निशाना बनाया है, इस दौरान 236 आम नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है !

18 पाकिस्तान में बम धमाका: जुमे की नमाज के दौरान शक्तिशाली विस्फोट, 30 की मौत, 50 घायल

19 शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 770 अंक टूटा, निफ्टी 16300 के नीचे लुढ़का

Nl K Sharma Tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button