*प्रसिद्ध समाज सेवक बाबा त्रिलोक नाथ को किया गया सम्मानित*
*प्रसिद्ध समाज सेवक बाबा त्रिलोक नाथ को किया गया सम्मानित*
पालमपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा त्रिलोक नाथ लोगों की मदद के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं दिन हो या रात हो गर्मी हो या बरसात हो बाबा त्रिलोकी नाथ आपको हमेशा लोगों की सेवा में हाजिर मिल जाएंगे। बस आपको एक कॉल करने की जरूरत है कोरोना काल में जब अपने लोग कोरोना पॉजिटिव लोगों से दूर भाग रहे थे तो बाबा त्रिलोकी नाथ उनकी सेवा में जुटे थे और उनके हर सांस का हिसाब रख रहे थे। बाबा त्रिलोक नाथ के समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा लोगों की सेवा करना ही उनका एकमात्र ध्येय है।
बाबा त्रिलोक नाथ को की सामाजिक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं अभी हाल ही में, समर्पण सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिम युवा जन वा कल्याण संगठन की ओर से जिला मंडी के लड़भडोल में रक्तदान का कैंप लगाया गया, जिसमें त्रिलोक नाथ को गेस्ट के रूप में बुलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित युवाओं ने कहा कि बाबा त्रिलोक नाथ उनके लिए प्रेणना स्रोत हो, उन्होंने कहा किआपने जो कोरोना काल के समय सबसे, पहले, आकर जो कोरोना पीड़ित लोगों की सेवा की है, वह काबिले तारीफ है। इस समारोह में डाक्टर मुलख राज हॉस्पिटल शिमला के रजिस्ट्रार और ग्राम देक पंचायत लड़भडोल की प्रधान मीनाक्षी मौजूद रही। बाबा त्रिलोकीनाथ हर गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आते हैं तथा लोगों को भी समाजिक कार्यों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करते हैं। रक्तदान करने में भी होगा त्रिलोकीनाथ सबसे आगे रहते हैं।