पाठकों के लेख एवं विचारHimachal

*शख्सियत:- *लक्ष्मी मैहता नारी शक्ति के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं*।

बी के सूद चीफ एडिटर

Bksood chief editor

शक्ति कि अवतार है नारी,!
धैर्य कि भंडार है नारी, !!

नारी बिन अधूरा है ये संसार,!

कयोंकि जीवन का आधार है नारी!!

ऐसे ही सामाजिक कार्य और हिमाचल भाजपा कि राजनीति में नारी शक्ति को समर्पित एक उभरता नाम है लक्ष्मी मैहता। इनका जन्म 26 अगस्त 1996 को जिला कांगड़ा के पालमपुर शहर में हुआ। बचपन से लक्ष्मी मैहता कि रुचि सामाजिक कार्यों के प्रति काफी ज्यादा रही। जिसका सबसे बड़ा उदहारण लक्ष्मी मैहता ने कोरोना संकट के समय दिया। जब सभी लोग डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, तब लक्ष्मी मैहता और उसकी टीम पालमपुर में जरूरतमंद लोगों कि सेवा में लगी थी, जिसमें उन्होंने 200 से अधिक घरों में जाकर सैनीटाईजर और मास्क बाटें तथा गरीब परिवारों को घर-घर जाकर राशन तथा खाने कि जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाई। फिर चाहे कोरोना समय में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मीयों को भी बचाव सामग्री •वितरण की। समाज में जनता के कामों के प्रति उनकी इतनी रुचि देखकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें नगर निगम के चुनावों में पार्टी टिकट पर चुनाव में उतारा था। भले ही अपनी

जिंदगी का पहला चुनाव लक्ष्मी मैहता ना जीत सकी, पर एक हार से लंबी सीख लेकर जनता के प्रति अपने कर्तव्य का पालन आज पूरी ईमानदारी ओर लगन से कर रही है। फिर चाहे बात सामाजिक कार्यों कि हो या उनके पारिवारिक कार्यों कि दोनों ही तरफ लक्षमी मैहता ने पूरी लगन दिखाई है। आज अपने परिवार को संभालना, को समय देना, तथा अपनी पार्टी और संगठन के लिए समय निकालना, तथा हर कार्य पूरी लगन और ईमानदारी से करना, ये आज के दौर कि युवा पीढ़ी के लिए और खासकर नारी शक्ति के लिए किसी मिसाल से कम नहीं। हम इनकी हिम्मत ओर लगन को देख कर ये कह सकते हैं कि भविष्य में आने वाले समय में पालमपुर कि राजनीति में एक ओर नाम अपनी छाप छोड़ने वाला है। ओर बो नाम है लक्ष्मी मैहता।

 

कोरोना काल में लक्ष्मी मैहता व उनकी टीम ने की जरूरतमंद लोगों कि सेवा पालमपुर कि राजनीति में अपने नाम की छाप छोड़ने वाली हैं लक्ष्मी मैहता।

आज देश को लक्ष्मी मेहता जैसी महिलाओं की आवश्यकता है जो ना केवल समाज सेवा, राजनीति में आगे आकर अपनी काबिलियत दिखाती हैं। लड़की और लड़ सकती हूं  जैसे  नारे को सार्थक करती हुई दिखाई देती है हालांकि इस नारे को जन्म देने वाली पार्टी से इनका कोई विशेष संबंध नहीं है परंतु यह जरूरी नहीं कि जो नारा अच्छा हो उसके लिए कोई दूसरी पार्टी या व्यक्ति खरा उतरने की कोशिश नहीं कर सकता ।लक्ष्मी मेहता किसी भी नारी ,लड़की की कोई जरूरत हो कोई गरीब परिवार हो  की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। वह कई  सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं तथा जब भी कोई दुखी बेसहारा या लाचार दिखाई दे उसकी सहायता के लिए तुरंत  आगे आ  जाती हैं।

संपादन रेनू शर्मा सब एडिटर

Renu sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button