Morning news

*Tricity times morning news bulletin 24 may 2023 Wednesday*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 24 may 2023 Wednesday 

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 24 मई, 2023 बुधवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) 18 साल का होने पर खुद ब खुद बन जाएगा वोटर कार्ड, संसद में विधेयक लाएगी मोदी सरकार

3) केंद्र बनाम दिल्ली सरकार की लड़ाई में अध्यादेश पर AAP के साथ आईं ममता बनर्जी विपक्षी दलों से भी की यही करने की अपील

4) कूनो नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, लगातार हो रही चीतों की मौत… अब नन्हे चीते शावक ने तोड़ा दम

5) केवल भारत के लोगों से नौकरी के लिए आवेदन मांगने पर न्यू जर्सी की कंपनी पर अमरीकी सरकार द्वारा भारी जुर्माना

6) युवा टैलेंट की एक उपजाऊ फैक्ट्री है भारत, 21 हजार प्रवासी भारतीयों के बीच बोले PM मोदी

7) सिडनी में PM मोदी का बड़ा ऐलान, ब्रिसबेन में खोला जाएगा भारत का नया काउंसलेट

8) दुश्‍मन की अब खैर नहीं, INS मोरमुगाओ सुपरसौनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, सफलतापूर्वक भेदा अपना सुपरसोन‍िक लक्ष्य

9) अजीबोगरीब राजनीतिक हरकत : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से टीएमसी और AAP ने बनाई दूरी, कांग्रेस भी कर सकती है बहिष्कार !

10) अडानी के कारोबार में भारी उछाल की खबर
अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर बंद, मार्केट कैप बढ़कर 11 लाख करोड़ के पार
निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान आई

’11) नई नोटबंदी’ पर कांग्रेस का गणित, 2000 के नोट बदलने में लगेंगे 144 करोड़ मिनट!

12) बागेश्‍वर धाम वाले प्रसिद्ध युवा संत धीरेंद्र शास्त्री की कथा रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचा था वकील ! किन्तु तथ्यों के साथ बात रखने में नाकाम रहने और पक्ष रखते समय वकील की ‘बदतमीजी’ देख भड़क गए न्यायधीश !
बोले- यहीं से भ‍िजवा दूंगा सीधा जेल! नहीं रहोगे वकालत करने के काबिल

13) मोदी कैबिनेट में 10 जून से पहले फेरबदल संभव:उम्रदराज-कैडर से बाहर के कुछ मंत्री पदमुक्त होंगे; संगठन में भी बदलाव

14) राहुल-गांधी को नया पासपोर्ट देने पर आज कोर्ट में सुनवाई: सांसदी जाने के बाद डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर किया था, 28 मई को अमेरिका जाएंगे

15) केरल के मंदिरों में RSS की शाखा पर रोक: देवस्वम बोर्ड ने कहा-राजनीतिक आयोजन भी नहीं होंगे; कांग्रेस बोली- 90%​​​​​​​ हिंदू RSS के खिलाफ : भाजपा ने कहा कि यह स्थिति हिन्दुत्व के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

16) UPSC सिविल सेवा परीक्षा में बेटियों ने जीता रण, 25 में से 14 लड़कियों ने बाजी मारी; 178 प्रतिभागी रिजर्व

17) जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक रेसलर्स का पैदल मार्च, बृजभूषण की ‘3 पति, 3 पत्नी’ वाले बयान पर बजरंग का पलटवार

18) Modi govt ordinance: पोस्टिंग और ट्रांसफर पर कांग्रेस ने उखाड़े गड़े मुर्दे, अजय माकन बोले-केजरीवाल जी अराजकता क्यों फैला रहे हो ?

19) विधवा बहू को नहीं देनी थी प्रॉपर्टी, इसलिए 58 साल की सास ने पैदा किया बच्चा

20) सांवलिया सेठ के 2000 के नोटों की बारिश, भंडार में नो करोड़ की वैल्यू के मिले 2000 के नोट

21) चेन्नई सुपर किंग्‍स ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई, गुजरात को 15 रनों से हराया

22) माही हैं तो मुमकिन है… 10वीं बार IPL फाइनल में पहुंची CSK, एक जीत दूर पांचवां खिताब।

23) यूक्रेन को f16 युद्धक विमान हासिल करने के बाद भी नहीं मिलेगी अपेक्षित सफ़लता : रूस

रूस ने कहा कि हमारे बार बार चेतावनी देने के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी शह पर अपने देश को मरघट में तब्दील करा लिया है.! हर दिन यूक्रेन तबाह होता जा रहा है किन्तु जेलेंस्की को अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद है !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

कश्मीर की वादियों में जुटे G20 के नेता, दूर रहा चीन, ‘नाटू-नाटू’ पर झूमे विदेशी मेहमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button