*Tricity times morning news bulletin 10 December 2022*


Tricity times morning news bulletin 10 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 दिसम्बर, 2022 शनिवार पौष माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हंगामे के बीच ‘समान नागरिक संहिता’ विधेयक राज्यसभा में पेश, विपक्ष की रोकने की मांग खारिज
2) हिंदू लड़की को अगवाकर किया धर्मांतरण, जबरन निकाह करते हुए मौलवी समेत 10 पर केस दर्ज
3) कांग्रेस ने माना गुजरात के नतीजे रहे बेहद निराशाजनक, कहा- अब सख्त फैसला लने का समय
4) दक्षिण भारत के राज्यों में आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, स्कूल-कॉलेज बंद
5) तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के कारण कई इलाकों में हुई भारी बारिश
6) सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी पर एक सप्ताह की रोक, सहारा समूह ने कहा- 7 दिन में लौटा देंगे रुपये
7) कांग्रेस को बड़ा झटका, दिल्ली MCD चुनाव जीतने वाले दो पार्षद AAP में शामिल
8) पाकिस्तान के आतंकियों की नई स्ट्रेटेजी:ड्रोन से पंजाब में गिराते हैं ड्रग्स-हथियार, सड़क के रास्ते कश्मीर भेज रहे टेररिस्ट
9) हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं बनी सहमति, आला कमान तय करेगा CM का नाम
10) धर्म कोई हो एक समान होनी चाहिए महिलाओं की शादी की उम्र, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
11) हिजाब विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के प्राइवेट पार्ट, सीने व आंखों में मारी जा रही गोली : रिपोर्ट
12) केरल HC ने ईसाइयों के आपसी सहमति से तलाक के लिए अलग रहने के प्रावधान को किया रद्द
13) सोनिया ने रणथंभौर में मनाया बर्थडे, राहुल संग टाइगर सफारी का लिया लुत्फ
14) राजस्थान में बीएसएफ व पाक रेंजरों के बीच गोलीबारी, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब; कोई हताहत नहीं
15) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए काटे जाएंगे ‘मैंग्रोव’ के हजारों पेड़, कोर्ट ने दी मंजूरी
16) महाराष्ट्र में भी लाया जाएगा लव जिहाद के खिलाफ कानून! डिप्टी सीएम फडणवीस ने दिया बड़ा बयान
17) Twitter से 150 करोड़ अकाउंट्स को किया जाएगा डिलीट, Elon Musk ने बताई वजह
18) देशहित : अमेरिका को छोड़ चीन के नजदीक जा रहा है सऊदी अरब?
19) मूसेवाला हत्याकांड – लॉरेंस बिश्नोई को हथियार सप्लाई करने के आरोप में एक गिरफ्तार
20) फीफा WC: 5 बार का चैम्पियन ब्राजील बाहर, पेनल्टी शूटआउट में जीतकर सेमीफाइनल में क्रोएशिया
21) नीदरलैंड्स को शूटकर सेमी में अर्जेंटीना, मेसी ने रचा इतिहास, अब वर्ल्ड चैंपियन बनने से 2 कदम दूर
22) इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया : धुआंधार मूनी और घटिया फील्डिंग ने डुबोया, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकिट से हराया
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1))) CBSE डेट शीट 2022-23: जानिए कहां चेक कर पाएंगे 10वीं- 12वीं परीक्षा की समय सारणी
CBSE डेट शीट 2022-23: सीबीएसई बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की एग्जाम टाइम टेबल की घोषणा होने की संभावना है। एक बार इसके जारी हो जाने के बाद छात्र cbse.gov.in पर सीबीएसई परीक्षा तिथियों की जांच कर सकेंगे. डेटशीट डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.*
नई दिल्ली
CBSE Date Sheet 2022-23: ICSE और ISC बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा की टाइम टेबल की घोषणा हो गई है. अब जल्द ही CBSE 2023 बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल भी जारी होने वाली है. सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की एग्जाम टाइम टेबल की घोषणा होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद छात्र cbse.gov.in पर सीबीएसई परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं.
CBSE Exam Date Sheet: जानें कैसे कर सकेंगे चेक
CBSE Date Sheet 2023: जारी होने वाली है सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड की डेटशीट, फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम.
CBSE 2023 datesheet: बोर्ड से छात्रों ने की डेटशीट जारी करने की मांग
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘मेन वेबसाइट’ टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सीबीएसई की एकेडमिक वेबसाइट खुलेगी.
स्टेप 4: सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: सीबीएसई कक्षा 10 या कक्षा 12 की डेट शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
स्टेप 6: सीबीएसई डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड करें.
सीबीएसई आने वाले दिनों में कक्षा 10 और 12 के लिए बहुप्रतीक्षित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट जारी करेगा. वैसे अभी तक बोर्ड ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इसलिए, छात्रों से अनुरोध है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर किसी भी अपडेट के लिए नियमित जांच करते रहें.
CBSE के सैंपल पेपर्स
छात्रों की आसानी के लिए सीबीएसई ने सभी विषयों के सैंपल पेपर भी विधिवत जारी कर दिए हैं! इन सैंपल पेपर्स के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2023 में क्या उम्मीद करनी है, इसका एक उचित विचार मिलेगा. कक्षा 10 और 12 के छात्र इन सैंपल पेपर्स की जांच और अभ्यास करने के लिए cbseacademic.nic.in पर जा सकते हैं.
बीते साल से अलग होगी बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई ने 2021-22 बैच के लिए दो-टर्म पर आधारित एग्जाम पॉलिसी पर एग्जाम लिया था. इससे एक साल पहले कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका था. अब स्थिति सामान्य हो गई है तो बोर्ड ने 2022-23 बैचों के लिए एकल वार्षिक परीक्षा के पहले के प्रारूप को बहाल कर दिया है।
2))) Delhi हाई कोर्ट चीफ जस्टिस : जब केस की सुनवाई के दौरान दिल्ली HC के चीफ जस्टिस बोले- मेरा सिर शर्म से झुक गया !
दिल्ली HC: दिल्ली हाई कोर्ट ने मुंडका इलाके में सीवर की सफाई के दौरान मौत का शिकार हुए दो लोगों के घरवालों को मुआवजा न मिलने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है और दिल्ली सरकार की इस लापरवाही पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है!
6 अक्टूबर को कोर्ट ने डीडीए को हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का स्पष्ट निर्देश दिया था! लेकिन कोर्ट तब भौचक्का रह गया जब उस को बताया गया कि इस आदेश के मुताबिक पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला है..!
3))) राहुल गांधी कुछ देर में SawaiMadhopur से होंगे रवाना
राजस्थान, सवाईमाधोपुर से केशोरायपाटन के लिए होंगे रवाना, राहुल को लेने के लिए शेरपुर हेलीपैड पहुंचा हेलीकॉप्टर, आज केशोरायपाटन से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
4))) श्रीगंगानगर: BSF और पाक रेंजर्स के बीच फायरिंग प्रकरण
BSF और पाक रेंजर्स के बीच आज हो सकती फ्लैग मीटिंग , घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने हेतु पाक रेंजर्स ने दिया था कवर फायर , जवाब में BSF ने भी किये थे डेढ़ दर्जन काउंटर फायर जिसमें दूसरी ओर किसी एक जवान के गम्भीर रूप से घायल हो जाने का समाचार है !
कल अनूपगढ़ सेक्टर की बिंजौर पोस्ट क्षेत्र में हुई थी फायरिंग , घटना के बाद से ही BSF सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब हैं हाई अलर्ट पर !
4))) क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने भारी जीत का ताज पहना
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जाम नगर उत्तर सीट जीत गई हैं. BJP प्रत्याशी रिवाबा ने AAP प्रत्याशी करसन कर्मूर को 53, 570 मतों के बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे. गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रिवाबा ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में BJP ज्वाइन किया था. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा लगातार चुनाव प्रचार में अपनी पत्नी का साथ दे रहे थे । रिवाबा का मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा और AAP के करसन कर्मूर से था. BJP ने जाम नगर उत्तर सीट से भारतीय क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा रविन्द्रसिंह जडेजा को चुनावी मैदान में उतार कर बड़ा सियासी दांव खेला था।
5))) मुल्तान में होटल के बाहर चली धड़ाधड़ गोलियां जहां ठहरी है इंग्लैंड की क्रिकेट टीम !
इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आई हुई है. दोनों देशों के बीच आज से मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जाना है!
इससे पहले, इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी है, उसके पास गोलियां चलने की खबर सामने आई है!
प्रशासन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गोलीबारी स्थानीय गैंग के बीच हुई है ! हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है! यह घटना उस वक्त की बताई जा रही है, जब इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए होटल से मुल्तान स्टेडियम रवाना होने वाली थी।
हालांकि, यह घटना इंग्लैंड टीम के होटल से काफी दूर हुई. इसलिए खिलाड़ियों की सुरक्षा को किसी तरह कोई खतरा नहीं पैदा हुआ।
6))) भारतीय क्रिकेटर्स को नही मिलेगा आराम , आगामी तीन महीने रहेगें बहुत व्यस्त, इंडिया आ रही हैं ऑस्ट्रेलिया , श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है , जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज चल रही है. टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई है और अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज होना बाकी है. लेकिन टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे के बाद भी कोई आराम नहीं मिलने वाले, क्योंकि BCCI ने अगले साल होने वाले घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम अगले तीन महीने तीन देशों के टीमों के साथ लगातार घरेलू सीरीज खेलेगी. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले तीन महीने में भारत के दौरे पर आएगी. BCCI ने इन तीनों टीमों के दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करेगी. श्रीलंका को भारत में 3 T20 और 3 वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि न्यूजीलैंड भी भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20 मुकाबला खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का दौरा बड़ा दौरा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया यहां चार टेस्ट और तीन ODI खेलेगी ।.
