*डाक्टर आदर्श कुमार बने सहायक गवर्नर*
डाक्टर आदर्श कुमार बने सहायक गवर्नर
जिला रोटरी गवर्नर विपिन भसीन ने किया मनोनयन, रोटरी की भी सराही सेवाएं
रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डा. आदर्श कुमार को वर्ष 2023-24 के लिए सहायक गवर्नर के रूप में मनोनयन किया गया है। रोटरी जिला 3070 पंजाब हिमाचल व जम्मूकश्मीर के जिला रोटरी गवर्नर 2023-2024 विपिन भसीन ने उनका मनोनयन करते हुए उनकी रोटरी सेवाओ को भी सराहा और उन्हें एक समर्पित रोटेरियन बताया। डॉ आदर्श कुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट वेटरनरी कालेज हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कार्यरत है। उन्होंने रोटरी वर्ष 2014 में ज्वाइन की और वर्ष 2020-21 में रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान 2022-23 में भी असिस्टेंट गवर्नर के पद कार्य करते हुए जिला कांगड़ा की रोटरी क्लबो को सहयोग कर रहे है। डा. आदर्श कुमार को वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बेस्ट प्रेजिडेंट का अवार्ड मिल चुका है, वहीं वह रोटरी आई फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी के मेंबर के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं।
डा. आदर्श ने अपने मनोनयनके लिए रोटरी गवर्नर विपिन भासिन का आभार व्यक्त किया, वहीं रोटरी में सेवा के सफर के लिए प्रोत्साहन का श्रेय स्वर्गीय डा. शिव कुमार को दिया हैं।डा. आदर्श कुमार के इस मनोनयन पर उन्हें पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपालए रोटरी जिला सचिव मनोज कुंवर रोटरी नेत्र चिकित्सालय मरांडा के प्रशासक राघव शर्मा, रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान विकास वासुदेवा व रोटरी जिला 3070 और रोटरी क्लब पालमपुर के रोटेरियन ने डाक्टर आदर्श कुमार को वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्कृष्ट प्रेसीडेंट का अवार्ड मिल चुका है, वहीं वह रोटरी आई फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी के मेंबर के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं। डा. आदर्श ने अपने मनोनयन के लिए रोटरी गवर्नर विपिन भासिन का आभार व्यक्त कियाब धाई दी है और इस मनोनयन को रोटरी क्लब पालमपुर व हिमाचल का गौरव बताया है। डॉक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि क्लब का एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है तथा समाज में सौहार्द और सद्भावना को बनाए रखना है जिसके लिए रोटरी क्लब पालमपुर और तो रोटरी से जुड़ी हुई अन्य संस्थाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। पालमपुर के रोटरी क्लब में आज जो भी गतिविधियां हो रही है उसका श्रेय उन्होंने डॉ शिवकुमार को दिया और कहा कि उनके अथक प्रयत्नों से ही रोटरी क्लब आज इतना अच्छा कार्य करने में सक्षम है और उनके द्वारा किए गए त्याग और बलिदान को वह कभी भुला नहीं पायेेगे।