Morning news

*Tricity times morning news bulletin 22 December 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 22 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 दिसम्बर, 2022 गुरुवार पौष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) कोरोना ने फिर डराया: अमेरिका-चीन में बढ़ा कोरोना संकट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज बैठक लेंगे; राज्यों को निर्देश- सभी पॉजिटिव सैम्पल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएं

2) पीएम नरेंद्र मोदी ने की मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने की अपील, ‘विशेष मिलेट्स लंच’ का किया गया आयोजन

3) खाने की टेबल पर साथ दिखे PM मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे, रागी की रोटी और बाजरे के चूरमे का लिया आनंद

4) लोकसभा: देश में नशीली दवाओं के खिलाफ सरकार के कदमों पर आज होगी चर्चा, गृहमंत्री शाह देंगे जवाब

5) पचास साल पुराने सभी पुलों का होगा आडिट, मंत्रालय ने मरम्मत के कार्यों को तीन माह में पूरा करने का दिया निर्देश

6) देश में बढ़े आत्महत्या के मामले, 2021 में हर दिन 115 वेतनभोगी और 63 गृहिणियों ने ली अपनी जान, लोकसभा में दी ये जानकारी

7) आयुष्मान भारत योजना से हो रहा लोगों का कल्याण, अब तक 4.21 करोड़ मरीजों का इलाज

8) हरियाणा में आज एंट्री करेगी राहुल गांधी की यात्रा, 24 को दिल्ली में ‘शक्ति प्रदर्शन

9) उतरप्रदेश:कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने लिए सरकार का बड़ा फैसला, रात में नहीं चलेगी परिवहन निगम की बसें
10) राजस्थान:गहलोत या पायलट, यहाँ हुआ समझौता? बैठक के बाद राहुल गांधी बोले-जल्द आएगी अच्छी खबर

11) मंत्री-विधायक महीने में एक बार 15 किलोमीटर पैदल मार्च करेंगे, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष का फरमान

12) जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा गहलोत सरकार ने की गलती,पीड़ित परिवार को अब तक जो आर्थिक सहायता मिली है, वो कम है. एक ही परिवार के कई सदस्य की एक साथ मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वो सरकार से सहायता राशि बढ़ाने की मांग करेंगे.
13) महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में किसने क्या खोया, क्या पाया? BJP अकेले तो अव्वल, पर MVA ने दी टक्कर,अब तक BJP-शिंदे गुट का 3153 सीटों पर कब्जा, MVA का 3235 सीटों पर सत्ता

14) उत्तर भारत में रेड अलर्ट, यूपी में रात्रि बस सेवा पर रोक, कोहरे से कई ट्रेनें निरस्त, उड़ानें डायवर्ट

15) सोने की बढ़ी चमक, 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोने का भाव,डॉलर इंडेक्स में सोने के दामों में तेजी देखने को मिली है और ये 9 महीने के हाई पर जा पहुंचा है !

16) सम्पूर्ण विश्व पर महाविनाश की दस्तक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी पहुंचे वाशिंग्टन और अमेरिका संग की अहम हथियार डील…!!! रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी की अपने सेनाध्यक्ष और सेना अधिकारियों संग अहम बैठक !
रूस ने अपने सभी न्यूक्लीयर वार हेड सक्रिय किए !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button