Uncategorized
*निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हिमाचल प्रदेश केसी चमन ने आज शोघी में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया*
शिमला, 22 दिसम्बर
निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हिमाचल प्रदेश केसी चमन ने आज शोघी में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने उपलब्ध और आवश्यक बुनियादी ढांचे, अपनाए जा रहे गुणवत्ता नियंत्रण उपायों तथा पारदर्शिता के साथ-साथ शिकायत निवारण तंत्र की जांच की।
उन्होंने उचित मूल्य की दुकान के डीलर के साथ उपभोक्ताओं को दी जा रही सामग्री के वितरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर, निरीक्षक शिमला ग्रामीण रंजना सूद तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
.0.