*आजादी के अमृत महोत्सव पर पालमपुर में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर 4 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन*
*आजादी के अमृत महोत्सव पर पालमपुर में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर 4 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन*
आजादी के अमृत महोत्सव पर पालमपुर में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर 4 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हमीरपुर द्वारा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर व भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम पालमपुर में 4 दिवसीय डिजिटल चित्र प्रदर्शनी जिला प्रशासन के सहयोग से लगाई गई थी जिसका आज समापन हो गया है इस चित्र प्रदर्शनी में लोगों ने चित्रों के माध्यम से भारत सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसके बारे में तथा हमारे भारत व हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानी हैं जिनके बारे में लोगो को जानकारी नहीं है इस चित्र प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की इस चित्र प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर पेंटिंग स्लोगन राइटिंग ओपन प्रश्नोत्तरी लूडो व चेस प्रतियोगिता भी करवाई गई इन प्रतियोगिताओं में स्थानीय स्कूल छात्र छात्राओं व बाल विकास विभाग विभाग से आंगनवाड़ी वर्करो ने तथा अन्य उपस्थित लोगों ने भी भाग लिया लूडो प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम राहुल द्वितीय तथा आरजू तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार भी बांटे गए इस चित्र प्रदर्शनी में लोग ने चित्रों के माध्यम से तथा चित्र प्रदर्शनी मैं लगी हुई बड़े एलईडी के माध्यम से चलचित्रो द्वारा भी भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की इसके साथ-साथ गीत नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से भी जानकारी दी गई यह जानकारी प्रभारी सुरजीत सिंह केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार हमीरपुर ने दी.