*जखनी माता टेंपल पालमपुर*
पालमपुर के चंदपुर गांव के सबसे ऊपर पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर स्थित है, जिसे जखणी माता के नाम से जाना जाता है। यह पवित्र मंदिर बंदला माता मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर और पालमपुर से 7 किलोमीटर की दूरी पर है। जब श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, तो चारों ओर का सुंदर दृश्य मन को मोह लेता है।
मंदिर के बारे में कहा जाता है कि माता जखणी की प्रतिमा लगभग 450 वर्ष पूर्व यहां स्थापित की गई थी। उस समय यहां केवल एक छोटा सा मंदिर ही होता था, लेकिन अब इसे विस्तृत कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर का का निर्माण भरमौर से गद्दी जाति के एक परिवार ने किया है। यह परिवार भरमौर से यहां आ कर रहने लगा और जखनी माता इसी परिवार की कुल देवी थी। इस परिवार ने ही इस देवी को भरमौर से यहां बसाया था। मान्यता है कि देवी एक टांग से हीन हैं। इसका प्रमाण देवी मां का गुर है। जब किसी में देवी का प्रवेश होता है, तो वह एक टांग से मंदिर की परिक्रमा करता है। गद्दी बोली में “जख” शब्द का प्रयोग देवता के लिए किया जाता है। देवी के लिए श्रद्धालुओं में इस जख शब्द से जखणी का रूप लिया है। लोगों की इस माता के प्रति गहन आस्था है। सुंदर मंदिर का भवन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://m.facebook.com/akshay.mishra.7311352?eav=AfZlS8mIGr_gcyqIYut5X6rpoG4vMU4leiVoWFi8BUkDrdAwxWSdoP31D8oA-W92bgA&paipv=0&_rdr
https://fb.watch/hSM2HufC50/
Akshay Mishra अक्षय मिश्रा डिजिटल क्रिएटर