*दिल्ली हाईकोर्ट के पैरामिलिट्री सदस्यों को पेशन बहाली के फैसले से देश के पैरामिलिट्री सदस्यों में खुशी की लहर*
दिल्ली हाईकोर्ट के पैरामिलिट्री सदस्यों को पेशन बहाली के फैसले से देश के पैरामिलिट्री सदस्यों में खुशी की लहर ।
पैरामिलिट्री के बीएसएफ ,एसएसवी, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, असम राइफल्स इत्यादि बलो को दिल्ली हाईकोर्ट के ऐतिहासिक निर्णायक फैसले को लेकर पैरामिलिट्री संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वी के शर्मा (रि ,डी आई जी) खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट कोर्ट का आभार प्रकट करते हुए फैसले का हार्दिक स्वागत किया है । प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच ने बयान देते हुए कहा की दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए साफ किया है की पैरामिलिट्री के सभी बलो का गठन सेना की ही तरह *भारत संघ सशस्त्र बल ( आर्म्ड फोर्स ऑफ दी यूनियन )के रूप में हुआ है । पैरामिलिट्री के सदस्यों को पुरानी पेंशन योजना से बाहर करना बहुत ही भेदभावपूर्ण ओर समानता के सिद्धांतों का उल्लघंन है। पैरामिलिट्री संगठन हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है की मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी अपनी जान तक की परवाह ना करने वाले पैरामिलिट्री के जांबाज शूरवीरों द्वारा दी जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए कोर्ट के इस फैसले को गंभीरता से लेते हुए अपनी मुहर लगाने में अव देरी नहीं करनी चाहिए। आज रिटायरमेंट के बाद पैरामिलिट्री सदस्यों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है हमें केन्द्र सरकार से पूर्ण उम्मीद है कि अभी जल्द ही पैरामिलिट्री सदस्यों को सभी जायज सुविधाओं को लागू करेगी जिसके लिए पैरामिलिट्री के सदस्य सही हकदार है।