*Tricity Times morning news bulletin 10 June 2022*
Tricity times morning news bulletin 10 June 2022
ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचार
आज 10 जून, 2022 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है | ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है निर्जला एकादशी and गंगा दशहरा|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Chandigarh tricity news
* चंडीगढ़- हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त:2 सीटों के लिए आज सुबह 9 से 4 बजे तक मतदान, 5 बजे गणना
* चंडीगढ़- 46 निकायों में प्रधान पद के लिए 177 महिलाएं बनी दावेदार: हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में 405 कैंडिडेट, इनमें 228 पुरुष दावेदार हैं
* चंडीगढ़:E-Office का नया वर्जन ला रही है हरियाणा सरकार: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों की फाइलों को ई ऑफिस के माध्यम से आगे बढ़ाए जाने का कार्य जारी
* चंडीगढ़: मॉडल संस्कृति स्कूलों में टीजीटी के पदों को अब CENTA के जरिए भरा जाएगा, हर महीने होगा टेस्ट, इस संंबंध में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया
* जींद- तापमान की तरह सियासी पारा भी उफान पर : वोट के लिए गली-गली की खाक छान रहे प्रत्याशी, रिश्तेदारों ने भी डाला डेरा
* रेवाड़ी: ग्राम सचिव समय पर नहीं दे पा रहे आरटीआई का जवाब, राज्य सूचना आयुक्त हुआ सख्त, सूचना आयोग की सख्ती के बाद डीडीपीओ ने जिले के सभी ग्राम सचिवों की बैठक बुलाकर उन्हें दिए निर्देश
* रोहतक- खुशखबरी : राष्ट्रीय राजमार्ग 152 -डी पर जल्द भरेंगे फर्राटा, धीमी गति वाले वाहनों पर रहेगी रोक, राजमार्ग का निर्माण अंबाला-कोटपुतली इकोनोमिक कोरिडोर के लॉजिस्टिक हब बनाने को ध्यान में रखते हुए करवाया गया
* रोहतक- प्रापर्टी आईडी में गड्बड़ी : कैटेगरी चेंज करवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काट रहे लोग, Property Tax कई गुना आया
* चंडीगढ़- राज्यसभा चुनाव पर हरियाणा में महासंग्राम : सीएम सहित BJP व JJP के विधायक होटल पहुंचे, कार्तिकेय को जिताने पर किया चिंतन मंथन
* नारनौल: तहसील कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
* चंडीगढ़: पंजाब भाजपा के दिग्गज नेता मनजिंदर सिंह सिरसा व अनिल विज की हुई मुलाकात, कईं मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
* पंचकूला: ज्ञानचंद गुप्ता ने ओद्यौगिक क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज के नवनिर्मित वर्कशाॅप का किया शुभारंभ
* अंबाला: अब जगमग होगा अंबाला, 95 लाख की लागत से लगेंगी स्ट्रीट लाइटें
* चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव पर इनेलो का कार्तिकेय को समर्थन:अभय चौटाला बोले; भाजपा और कांग्रेस मेरे लिए सांप की तरह
* चंडीगढ़- खेलो इंडिया गेम्स का 5वां दिन:हरियाणा ने जीते 33 गोल्ड सहित कुल 96 पदक
* सोनीपत- Pollution : तापमान के साथ हवा में बढ़ रहा प्रदूषण, 500 से ऊपर पहुंचा PM-10 का स्तर, रखे सावधानियां
*चंडीगढ़- खेलो इंडिया गेम्स : शूटिंग में ओवरऑल चैंपियन बना हरियाणा,
राष्ट्रीय समाचार
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा–पिछले आठ वर्ष में भारत की जैव-अर्थव्यवस्था 10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर हुई
* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा–जम्मू-कश्मीर में उच्च शिक्षा के नये युग का सूत्रपात
* राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, मतदान 18 जुलाई को
* चार राज्यों से राज्यसभा की 16 सीटों के लिए मतदान आज
* सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल का शुभारंभ किया
राष्ट्रीय
* भारत आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक की मेजबानी करेगा
* राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड महामारी के खिलाफ सुरक्षा की सलाह
* सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ के मंत्र के साथ सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही- अमित शाह
* भारत ने पाकिस्तान के कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर पाकिस्तान सरकार से विरोध प्रकट किया
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे
अंतरराष्ट्रीय
* पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे में यात्री वैन गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत
* जापान और नैटो अधिकारी सैन्य सहयोग और संयुक्त अभ्यास बढ़ाने पर सहमत
खेल जगत
* पी.वी. सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में
* भारत दक्षिणी अफ्रीका से पहला टी 20 क्रिकेट मैच हारा
राज्य समाचार
* असम में जयंत मल्ला बरुआ और नंदिता गरलोसा ने नए मंत्रि के रूप में शपथ ली
* हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार
* नवाब मलिक और अनिल देशमुख को अस्थायी जमानत देने से इनकार
* उत्तराखंड में वाहन के गिरने से पांच की मृत्यु और तीन घायल
* भगवान बिरसा मुंडा के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि
व्यापार जगत
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 55 हजार 320 पर बंद हुआ, निफ्टी 16 हजार 478 पर पहुंचा
आज के मौसम का पूर्वानुमान
मुम्बई में दोपहर बाद या शाम को बारिश हो सकती है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। कोलकाता में बादल छाए रहने का अनुमान है। चेन्नई में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे।