*Tricity times afternoon news bulletin 19 January 2023*
Tricity times afternoon news bulletin 19 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश बर्फबारी समाचार: कुल्लू जिला के ऊपरी हिस्से मनाली, रोहतांग और सोलंग नाला समेत कई जगह बहुत भारी बर्फबारी होने का समाचार , अटल टनल यातायात के लिए फिर से हुई पूरी तरह बंद!
प्रशासन ने पर्यटकों को इस तरह की यात्रा नहीं करने का परामर्श जारी किया है !
2) भारत जोड़ो यात्रा : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को आमने सामने देखने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ने का समाचार है ! इसी दौरान राहुल गांधी ने काठ गढ़ मन्दिर में पूजा अर्चना भी की! इस दौरान जनसैलाब में महिलाओं ने राहुल गांधी को आवाज लगा कर प्रतिमाह 1500 रुपये एकमुश्त देने के वायदे के बारे में भी पूछा कि उन्हें यह 1500 रुपये कब मिलने शुरू होंगे ! इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अपना वायदा जल्द ही पूरा करेगी !
3) ईशांत भाटिया की याचिका सुनवाई हेतु स्वीकार : हिमाचल प्रदेश की बहुचर्चित पुलिस आरक्षी भर्ती और विवादों का मानो चोली दामन का साथ है ! इसी मामले में एक रोचक मोड़ और आ गया है! दरअसल एक परीक्षार्थी ईशांत भाटिया ने सर्वोच्च न्यायालय में इस आधार पर याचिका दायर कर दी है कि उसने मेरिट लिस्ट में आने लायक नंबर तो जुटा लिए थे किंतु उसे इस आधार पर फेल गिना गया क्योंकि उसने उत्तर पुस्तिका पर अपना शीट नंबर इत्यादि सही से मार्क नहीं किया था ! सर्वोच्च न्यायालय ने उसकी याचिका कुछ स्वीकार करते हुए चार हफ्ते बाद सुनवाई निर्धारित की है !
4) मंदी से जुझ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बसों में किराये में राहत
निगम के डीडीएम पंकज चड्ढा ने पालमपुर में बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु निगम की ओर से सभी रूटों की वोल्वो बसों में अलग-अलग किराये का प्रावधान लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वोल्वो बसों के किराये में पांच से 30 फीसदी कटौती कर यात्रियों को हमने राहत प्रदान की है। यात्रियों को सीटों के आधार पर ऑनलाइन बुकिंग काउंटर से छूट का लाभ मिलेगा और आगामी 15 मार्च तक सब यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में 16 फरवरी, नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव, 2 मार्च को आएंगे नतीजे
2) 2 सीटें मिलने के बाद भी BJP ने पिछली बार कर दिया था ‘खेला’, 21 सीटों के बावजूद देखती रह गई थी कांग्रेस
3) PM मोदी का आज महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरा, देंगे ₹49600 करोड़ की सौगात, मुंबई में करेंगे रोड शो
4) केंद्रीय कैबिनेट से कई सीनियर मंत्रियों की होगी छुट्टी! PM मोदी ने सबको दिया टास्क!
5) इचलकरंजी शहर में आज केंद्रीय नागरी विमान उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज आगमन, कई परियोजनाओं का करेगें उदघाटन
6) वित्त मंत्रालय से संवेदनशील जानकारी लीक करने वाले जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
7) ‘पप्पू’ नहीं, स्मार्ट आदमी हैं राहुल गांधी, पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन का बड़ा बयान
8) भारत जोड़ो यात्रा: हिमाचल में बोले राहुल गांधी, देश में नफरत-हिंसा का माहौल, संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता.
9) हाथ से दूरी, ‘कार’ की सवारी; भारत जोड़ो यात्रा में न जाकर केसीआर की रैली में क्यों पहुंचे अखिलेश यादव?
10) सचिन पायलट ने शायराना अंदाज में गहलोत को लिया निशाने पर, पायलट ने कहा- उन्हें गुमान है कि हमारी उडा़न कुछ कम है, लेकिन मुझे यकीन है कि आसमान कुछ कम है
11) जोशीमठ: आलोचनाओं पर CM धामी बोले, यह प्राकृतिक आपदा, समाधान खोजने में सभी को आगे आना चाहिए
12) गूगल पर 1337 करोड़ के जुर्माने वाले मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, फैसले पर टिकी दुनिया की नजर
13) वेल्स के खिलाफ भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में स्पेन को हराया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच बराबरी पर छूटा था.
14) IND vs NZ: ब्रेसवेल की पारी ने इंडिया से लगभग छीन ली थी जीत, खेली 140 रनों की धमाकेदार पारी,भारत ने हैदराबाद में हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया