Himachal
*पालमपुर से दिल्ली 998, चंडीगढ़ 609 रुपए में पहुंचेंगे हिमाचल परिवहन निगम की volvo बसों में फ्लेक्सी फेयर लागू*
*पालमपुर से दिल्ली 998, चंडीगढ़ 609 रुपए में पहुंचेंगे हिमाचल परिवहन निगम की volvo बसों में फ्लेक्सी फेयर लागू*
पालमपुर 18 जनवरी,
एच आर टी सी के डिप्टी डिविजनल मैनेजर पंकज चड्डा ने पालमपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अब यात्रियों की सुविधा और इकॉनमी को मध्यनजर रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सभी रूटो की वॉल्वो बसों में फ्लेक्सी फेयर , यानी अलग अलग किराए का सिस्टम लागू किया गया है। एच आर टी सी द्वारा बोल्वो बसों के किराये में 05 से 30 फीसदी कटोती कर यात्रियों को बढ़ी राहत प्रदान की है। यात्रियों को सीटो के आधार पर ऑनलाइन बुकिंग काउंटर बुकिंग से छूट का लाभ मिलेगा | आगामी 15 मार्च तक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस सुविधा के तहत यात्री पालमपुर से दिल्ली का सफ़र मात्र 998/- रुपए, पालमपुर से चंडीगढ़ का सफ़र मात्र 609/- रुपए तथा काँगड़ा से हरिद्वार का सफ़र मात्र 1212/- रुपए, कांगड़ा से शिमला का सफ़र मात्र 599/- रुपए में कर सकते है।
पंकज चड्ढा ने बताया की सीट नंबर 1 से लेकर 20 तक जो सामान्य किराया है वही लगेगा बाकी सभी सीटों यानी 21 नंबर से लेकर 38 नंबर सीट तक 5% से लेकर 30% तक की छूट दी जाएगी जिसमें सीटों की पोजीशन के हिसाब से यह छूट मान्य रहेगी।
एचआरटीसी के डीडीएम पंकज चड्ढा हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा वॉल्वो बसों में दी जाने वाली छूट के बारे में जानकारी देते हुए।