ऊना*पारम्परिक पेयजल स्त्रातों व टंकियों की साफ-सफाई व क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें – एडीसी*
पारम्परिक पेयजल स्त्रातों व टंकियों की साफ-सफाई व क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें – एडीसी
ऊना के पड़ोसी जिला हमीरपुर के समीप के क्षेत्र में डायरिया के मामले सामने आने से जिला प्रशासन ऊना भी सतर्क हो गया है। इसी के चलते वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने संबंधित विभागों जिसमें मुख्यतः जलशक्ति, स्वास्थ्य, एमसी व बीडीओ के साथ आवश्यक बैठक की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के समस्त पारम्परिक पेयजल स्त्रोतों तथा जल भंडारण टैंकों की नियमित साफ-सफाई के अलावा उनमें क्लोरीनेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि वे सभी शिक्षण संस्थानों में पानी की टंकीयों की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें तथा जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत सचिवों को पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दें। उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर पेयजल स्त्रोतों व पानी की पाईपों से होने वाले रिसाव जांच करें। उन्होंने कहा कि पानी में अशुद्धता पाए जाने पर संबंधित विभाग को सूचित करें।
एडीसी ने जिला के समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे भी पेय जल टंकियों को ढक कर रखें तथा उनकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल जनित रोगों के उपचार से संबंधित अपनी पूरी तैयारी रखें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला के किसी भी क्षेत्र में डायरिया के लक्षण पाए जाने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर भी सूचित कर सकता है। एडीसी ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखंे तथा पानी को उबाल कर पीएं ताकि जलजनित रोगों के संभावित खतरे से बचा जा सके।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद धीमान व प्रवीण कुमार शर्मा, खंड विकास अधिकारी ऊना रमनबीर चैहान, खंड विकास अधिकारी बंगाना रमेश चंद, खंड विकास अधिकारी गगरेट ओम पाल डोगरा, खंड विकास अधिकारी अंब हरिचंद अत्री, खंड विकास अधिकारी हरोली अनिल के अलावा विभिन्न नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
-0-
संख्या: 69/2023 ऊना 2 फरवरी, 2023
विशेष मुहिम के तहत 12 बेसहारा गौवंश को मिला आश्रय
पशुपालन विभाग द्वारा पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बेसहारा गौवंश को जिला नजदीकी गौशालाओं में आश्रय प्रदान किया जाएगा। इस मुहिम की शुरूआत वीरवार को जिला के हरोली उपमंडल से की गई। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ जयसिंह सेन ने बताया कि यह विशेष मुहिम हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार चलाई गई है। विभाग का प्रयास है कि इसे जहां बेसहारा गौवंश को आश्रय मिलेगा वहीं किसानों को भी फसलों को होने वाले नुक्सान से भी निजात मिलजेगी। उन्होंने बताया कि मुहिम के प्रथम दिन हरोली क्षेत्र के विभिन्न गावों से 12 बेसहारा गौवंश को नजदीकी गौशाला में पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग से इस मुहिम के लिए उपमंडल स्तर पर भी टीमें गठित की गई हैं तथा गांववासियों का सहयोग लेकर बेसहारा बैलों का बदियाकरण कर नजदीकी गौशाला में उनका पुनर्वास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉ राजीव बलिया की अध्यक्षता में जिला स्तर पर भी इस कार्य के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऊना जिला के सभी क्षेत्रों से बेसहारा गोवंश को गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
-0-
संख्या: 70/2023 ऊना 2 फरवरी, 2023
जिला स्तरीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू
नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा वीरवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में तहसीलदार बंगाणा राहुल शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राहुल शर्मा ने प्रशिक्षण में लेने के लिए कार्यक्रम में उपस्थिसत समस्त युवाओं को बधाई दी तथा कहा कि अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान केंद्रित कर पूरी मेहनत से कार्य करें ताकि निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके।
एनवाईके उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने कार्यक्रम बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत देश एक युवा देश है जिसमंे युवाओं की संख्या अधिक है। युवाओं में नेतृत्व का भाव जगाने व उनके अंदर की प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करवाया जाता है ताकि अधिक से अधिक युवा देश के सर्वागींण विकास का हिस्सा बन सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी अक्षय शर्मा, रिषभ चैधरी व जिला ऊना के विभिन्न युवक मण्डलों के 45 युवा सदस्य प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।
जिला अधिकारी युवा सेवा एवं खेल चंद्रमोहन शर्मा तथा बीडीसी सदस्य जोगिंदर देव आर्या ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ लिली ठाकुर, नीना शर्मा उपस्थित रहे।
-0-