*मझाकड़ा में जागरूकता शिविर आयोजित*
*मझाकड़ा में जागरूकता शिविर आयोजित*
पालमपुर, 3 फरवरी – कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सुलह द्वारा ग्राम पंचायत मझाकड़ा में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा सुलाह और नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । शिविर में उपस्थित लोगों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग के बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। बैंक प्रबन्धक राजेश शर्मा और बैंक अधिकारी हर्ष रणौत ने लोगों को विभिन्न बैंक की विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक ज्ञान दिया तथा डिजिटल लेनदेन, साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे जानकारी दी गई। शिविर में अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में महिला मंडल प्रधान अंजू देवी, मंजू देवी, अंजू देवी, मीनू, नीतू देवी, अंजना , सतीश कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।