*9 वर्ष के मोदी शासनकाल का यह सबसे शानदार व जानदार बजट: प्रवीण कुमार*
9 वर्ष के मोदी शासनकाल का यह सबसे शानदार व जानदार बजट है। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि भारतवर्ष के सर्वोच्च सदन में प्रस्तुत इस 2023- 24 के बजट की जहाँ एक के वाद एक सराहनीय प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही है परिणामस्वरूप इस बजट में हिंदुस्तान का कोई ऐसा समुदाय , वर्ग या तबका अछूता नहीं रहा है जो कि इस जनकल्याणकारी बजट से लाभान्वित ना हुआ हो । इस तरह जगह-जगह से मिल रही सराहनीय प्रतिक्रियाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ने जहां इस शानदार व जानदार बजट को प्रस्तुत करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्री मति सीतारमण का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।