*पालमपुर चर्च रोड पर सेंट पॉल स्कूल के पास के लीकेज से बुरा हाल बच्चे की कीचड़ में चलने को मजबूर कभी भी हो सकता है गम्भीर हादसा*


*पालमपुर चर्च रोड पर सेंट पॉल स्कूल के पास के लीकेज से बुरा हाल बच्चे की कीचड़ में चलने को मजबूर कभी भी हो सकता है गम्भीर हादसा*

पालमपुर 5 फरवरी
पालमपुर बंदला रोड पर चर्च और सेंट पॉल स्कूल के बीच जैन जनरल स्टोर के सामने एक पाइप के लीकेज काफी हफ्तों से हो रही है परंतु शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जाता ।यह लीकेज आगे लगभग 150- 200 मीटर तक जाती है और स्कूल के छोटे बच्चे यहां पर उतरकर स्कूल की तरफ जाते हैं ।रोड बहुत तंग है बाइक और कार वाले काफी तेज स्पीड से आते हैं और बच्चे खुद को इन ओवरस्पीड वाहनों से बचने के लिए रोड के बरम पर भी नहीं उतर सकते क्योंकि वह कीचड़ से भरा पड़ा है ,जिसके कारण कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है ।
अब हर लीकेज ,खड्डे या रोड़ की बुरी हालत को अगर मीडिया में ही उठाया जाएगा और तभी जाकर कोई उसकी सुध लेगा तो फिर फील्ड स्टाफ का क्या काम? ऐसा क्यों होता है ?क्या यहां से कभी कोई संबंधित अधिकार या कर्मचारी /अधिकारी नहीं गुजरे होंगे जिन्होंने यहां पर लीकेज देखी होगी ?और लीकेज के कारण साइड ड्रेन में 2-2 इंच का कीचड़ जमा हो चुका है जिसके कारण उसमें पैर धरना मुश्किल हो रहा है.. इसलिए बच्चों के लिए यह बहुत ही खतरनाक जो वाहक है ।लोग इधर से सैर करने को भी जाते हैं। परंतु ना जाने क्यों संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी ऐसी छोटी-छोटी लापरवाहियां करते हैं जिसके कारण किसी की जान भी जा सकती है किसी के घर का चिराग बुझ सकता है।
![]()
![]()
![]()
![]()