Bilaspur/Hamirpur/Una

*बिलासपुर में जिला स्तरीय आस पड़ोस संसद का हुआ आयोजन*

1 Tct

बिलासपुर में जिला स्तरीय आस पड़ोस संसद का हुआ आयोजन

Tct chief editor

बिलासपुर 21 फरवरी,
नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के द्वारा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में  जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल  और महाविद्यालय की प्राचार्य नीना बासुदेवा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रही।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल ने युवाओं को  अपने संम्बोधन में कहा कि बच्चों को अनुसाशन को अपना कर कठिन मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयासरत रहना चाहिए और नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए। उन्होने नेहरू युवा केंद्र को रूचिकर और वर्तमान समय की आवश्यकताओ के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने के धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में बिलासपुर काॅलेज रिर्सोस पर्सन उर्वसी सैनी, प्रोफैसर पवन, प्रोफैसर संजीव और एसआई खिला देवी, शंशांक चैहान, कर्ण सिंह ने युवाओं को वैश्विक पटल पर भारत का अभुदय जी 20 विषय पर भारत का महत्व समझाया।

प्रोफैसर संजीव ने आज के युग में मोटे अनाज को अपने दैनिक खान पान में शामिल करने की आवश्कता पर बल दिया। उन्होने कहा कि मोटा अनाज हमारे लिए वेहद जरूरी पौष्टिक तत्व प्रदान करता है जो कि आजकल के युग आमजन द्वारा अपनाए जा रहे भोजन में उपल्बध नही रहता है और हम कई प्रकार की कमिंयो के शिकार हो रहे हैं।

कार्यक्रम में क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें सचिन शर्मा और पिंटू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कनिका संख्यान और कृतिका ने  द्वितीय स्थान और आयुषी और संजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी को अतिरिक्त उपायुक्त ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब को बेस्ट युथ कलव ऑफ द ईयर से पुरस्कृत किया और युवक मण्डल बल्लू खरियाला, युवक क्लब बरोटा, शिवा युवा क्लब बरोट रॉयल यूथ क्लब टिक्कर (ज्योरा), शिव शक्ति युवक मंडल घरार, युवक मंडल बस्सी को स्पोर्ट्स किट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गये और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कैच दा रेन कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया।
इस अवसर नेहरू युवा केंद्र युवा अधिकारी पिं्रयंका ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया और जिला में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर डिग्री कॉलेज बिलासपुर के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button