Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*सोमवार 6 मार्च को पालमपुर का बाजार रहेगा खुला*



राज्य स्तरीय होली महोत्सव के दृष्टिगत पालमपुर बाजार 6 मार्च सोमवार के दिन खुला रहेगा। यह निर्णय व्यापार मंडल पालमपुर की बैठक में लिया गया है। राज्य स्तरीय होली महोत्सव का आयोजन 5 से 8 मार्च तक पालमपुर में किया जा रहा है। ऐसे में अनेक गणमान्य व्यक्तियों तथा लोगों के पालमपुर आगमन के दृष्टिगत पालमपुर व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है। व्यापार मंडल पालमपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद तथा महासचिव गीतेश भृगु ने बताया कि 7 मार्च को पालमपुर में रंगों का पर्व होली खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि होली महोत्सव के दृष्टिगत पालमपुर बाजार को खुला रखने का निर्णय लिया गया है।