*Tricity times morning news bulletin 01 March 2023*


Tricity times morning news bulletin 01 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 मार्च, 2023 बुधवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |
फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश सरकार का बहुचर्चित बल्क ड्रग पार्क: 19 नामी दवा कंपनियां करेंगी निवेश, बेहतर रोजगार भी पाएंगे प्रदेश के बेरोजगार युवा
2) हिमाचल प्रदेश ने फिर रची बहादुरी की इबारत
पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल प्रदेश का जवान शहीदशहीद जवान पवन केवल 28 वर्ष की आयु में वीरता और फर्ज पर हुए कुर्बान ! हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की पंचायत किन्नू के टीका पिथ्वी गांव के रहने वाले थे। शहीद की पार्थिव देह का आज होगा पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार !
3) आर्थिक रूप से बदहाल प्रदेश को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कम से कम 4 साल और लगेंगे : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
4) मंडी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी जिला में 46 जेबीटी टेट पास के विविध श्रेणियों में बैचवाइज आधार पर पद भरे जाने हैं। ये पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय सूद ने इसकी जानकारी दी !
5) बल्क ड्रग पार्क : वाहवाही लूटने के लिए झूठ बोल रहे हैं मुकेश : प्रदेश भाजपा
ऊना। भाजपा पदाधिकारियों ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, ऊना मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, हरोली के अध्यक्ष गुलविंदर सिंह गोल्डी, गगरेट के अध्यक्ष सतपाल सिंह, कुटलैहड़ के अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा और जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनने के बावजूद मुकेश अग्निहोत्री की झूठ बोलने की आदत अभी गई नहीं है ।
6) जयसिंहपुर (कांगड़ा) विधायक यादवेन्द्र गोमा ने घोषणा की है कि राजकीय कालेज जयसिंहपुर में अति शीघ्र
BBA तथा BCA संकाय की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी !
आम जनमानस में इस निर्णय को लेकर काफी संतोष दर्ज किया गया है क्योंकि इससे पहले बच्चों को इन संकायों के अध्ययन के लिए पालमपुर या अन्य दूरस्थ कालेजों का रुख करना पड़ता था !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) ‘ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ पर बोले पीएम मोदी- ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ का आधार बनी तकनीक
2) आतंकवाद के खिलाफ भारत के एक्शन का अमेरिका भी हुआ मुरीद, अपने रिपोर्ट में जमकर की तारीफ
3) त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में सफाए की ओर कांग्रेस, एग्जिट पोल में दिखा- पूर्वोत्तर में बीजेपी ने खत्म कर दिया दबदबा
4) आईटी मंत्री अश्निनी वैष्णव ने बता दिया समय, साल-2024 दिसंबर महीने तक 5G की कवरेज पूरे देश में होगी
5) PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, चल रहा किडनी संबंधी इलाज
6) ‘सिर्फ धर्म के नाम पर हो रही राजनीति, गहलोत बोले- मुंह खोलते ही पड़ जाती है ED-CBI की रेड
7) मई तक जातीय जनगणना, 10 लाख रोजगार; बजट में नीतीश के वादे
8) गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, आज शाम 4 बजे CJI की बेंच सुनवाई करेगी; शराब नीति केस में CBI रिमांड पर हैं डिप्टी CM
9) उज्जैन के बड़नगर के एक खेत में बने कमरे में चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से एक 60 साल के शख्स की मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि बुजुर्ग के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
10) सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर मिलेगा स्पेशल तोहफा, वानखेड़े स्टेडियम पर लगेगी लाइफ साइज प्रतिमा
11) दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने एलन मस्क, 15.4 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ अरनॉल्ट को पछाड़ा, मुकेश अंबानी लिसट में 10वें नंबर पर*
12) मार्च अंत तक 6532 करोड़ रु तक के लोन चुकाने की तैयारी में अडानी,5 से 15% तक उछले शेयर
13) शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स ने 300 अंको के उपर खाया गोता, मगर अडानी के शेयरों में आज शानदार बढ़त
14) न्यूजीलैंड फॉलोऑन के बाद जीतने वाली तीसरी टीम, दूसरी पारी में 483 रन बनाए, इंग्लैंड को 258 का टारगेट दिया, एक रन से हराया
15) बढ़ता पारा बढ़ा रहा टेंशन! केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर किया अलर्ट,केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है. उन्होंने सभी से ‘नेशनल एक्शन प्लान’ पर ध्यान देने को कहा है!

राहुल गांधी दिखे न्यू लुक में