*Tricity times morning news bulletin 02 फ़रवरी 2023*


Tricity times morning news bulletin 02 फ़रवरी 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 मार्च, 2023 गुरुवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) हमीरपुर : नादौन में डायरिया फैलने के बाद ऊना जिला प्रशासन सतर्क, विभागों को किया अलर्ट
2) पपरोला : नाबालिगा को भगाने के आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायधीश कांता वर्मा की अदालत ने तीन साल की सख्त सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी को आठ हजार रुपये का जुर्माना भरने के आदेश भी दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिगा को 13 नवंबर, 2016 को उसके स्कूल से चाचा बनकर उसे अवकाश दिलवाकर अपने साथ ले गया था।
उसके बाद उसने कई दिन तक उसे जिला कांगड़ा में ही विभिन्न स्थानों पर रखा !
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की माँ ने शिक्षण संस्थान में पहुंच कर अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जाहिर की लेकिन बेटी वहां से नदारद पाई गई ! जब इधर उधर पता लगाने का प्रयास विफल रहा तो अंततः पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज करायी गई और रजिस्टर में चाचा के रूप में दर्ज बालकृष्ण की तलाश शुरू की गई !
एक दिन माँ को बेटी का फोन आया और उसने बताया कि वह दाड़ी मे बस स्टाप पर खड़ी है.!
परिजनों द्वारा मिल जाने पर हाल जानने के बाद उक्त आरोपी पकड़ा गया और उसे सजा हुई
3) पुराने हेलीकॉप्टर की लीज समाप्त, प्रदेश सरकार लेगी नया और बड़ा हेलीकॉप्टर
4) ऊना : (चूरुड़ू) आवारा पशु के सामने आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त
बाइक सवार की दर्द नाक मृत्यु
आवारा कुत्ते और पशु आम जनमानस के लिए काल सिद्ध हो रहे हैं, आए दिन इनके कारण लोगों की मौत हो रही हैं या गम्भीर दुर्घटना हो रही हैं !
ऐसी ही एक घटना सामने आई जब सोमनाथ पुत्र जगदीश चंद निवासी धंधड़ी जिला ऊना बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक आवारा मवेशी बाइक के सामने आ गया, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के कारण सोमनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमनाथ पल्लेदारी का काम करता था। एसपी अर्जित सेन ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में काउंटिंग आज,कमल कर पाएगा कमाल या कांग्रेस मारेगी बाजी,एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को त्रिपुरा-नगालैंड में बहुमत, मेघालय में हंग असेंबली
2) कर्नाटक में नड्डा ने ‘विजय संकल्प यात्रा’ की शुरुआत, भाजपा के लिए मांगे वोट, बोले- हमने SC/ST आरक्षण बढ़ाया
3) मोदी सरकार ने कला और कलाकारों का सम्मान बढ़ाया, धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण कर उन्हें अर्थव्यवस्था से जोड़ा – अनुराग ठाकुर
4) अडानी-हिंडनबर्ग मामले की कैसे होगी जांच? आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
5) BBC को भी मानना होगा भारत का कानून, छापेमारी के मुद्दे पर ब्रिटिश विदेश सचिव को जयशंकर का करारा जवाब
6) कांग्रेस काल में मिली सब्सिडी से राहत, ‘मित्र काल’ में जनता की जेब कटी, सिलेंडर के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी का निशाना
7) पीएम मोदी और यात्रा बनेंगे भाजपा के चुनावी सारथी, तेलंगाना-कर्नाटक के बाद अन्य राज्यों की तैयारी
8) रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण आज से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, 3 दिन के सम्मेलन में 100 देश शामिल होंगे, इटली की प्रधानमंत्री चीफ गेस्ट
9) G-20 समिट के लिए विदेश मंत्रियों की बैठक आज, अमेरिकी विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे
10) महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव पुणे की कसबा-चिंचवड का रिजल्ट भी आज,राज्य में सत्ता बदलने के बाद यह पहला विधानसभा का चुनाव कहा जाएगा जिसमें अलग-अलग पार्टियों की ताकत का टेस्ट हो जाएगा
11) एडीआर रिपोर्ट: आठ राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 3289.34 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने की घोषणा की है और इसमें आधे से अधिक पैसे बीजेपी को मिले
12) सिसोदिया -जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल बोले- इंदिरा गांधी की तरह PM मोदी ने अति कर दिया है, जनता झाड़ू चलाएगी.
13) राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे और प्रदेश संगठन आमने-सामने, पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस
14) राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का खेमा और प्रदेश संगठन आमने सामने हो गया है। वसुंधरा राजे 4 मार्च को चूरू जिले के सालासर में जन्मदिवस का आयोजन कर रही है।
15) राजस्थान खाटूश्यामजी में अब 8KM कम चलना पड़ेगा, जानलेवा भगदड़ रोकने के लिए 35 करोड़ खर्च, घोड़ों पर पुलिस, 10 नहीं 40 फीट का रास्ता
16) फरवरी में GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त
17) अरबपतियों की सूची में गौतम अदानी ने लगाई छलांग, 24 घंटे में बढ़ी 2.19 अरब डॉलर नेट वर्थ,35 की जगह अब 30 वे नंबर पर पहुंचे
18) खतरा भी असली हीरो भी असली फेम मैन वर्सिस वाइल्ड के सुपरस्टार बेयर ग्रिल्स ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ किए अपने एक एपिसोड को याद करते हुए ट्विटर पर तसवीर साँझा करते हुए लिखा है कि मोदी जी आपके साथ बिताया समय मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव रहा!
