Uncategorized

*tricity times afternoon briefs*

1 Tct

*tricity times afternoon briefs*

Tct chief editor

तुर्की के पड़ौसी देश ग्रीस में बड़ा ट्रेन हादसा, दो ट्रेनों के बीच हुई आमने सामने की भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

ग्रीस में देर रात दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ट्रेन में कुल 350 लोग सवार थे. घायलों को हादसे के बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है !

ग्रीस में दो ट्रेनों की भीषण टक्कर के बाद उठता धुएं का गुबार

एथेंस
ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

हादसे के बाद तस्वीरों में पटरियों के किनारे ट्रेन के डिब्बे दिखाई दिए. हादसे के बाद काफी देर तक ट्रेन से धुएं का गुबार उठता रहा.

बचावकर्मियों ने टॉर्च लेकर ट्रेन में फंसे यात्रियों की तलाश की और उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा.
ग्रीस की मीडिया के मुताबिक हादसा देर रात हुआ ! यह भीषण दुर्घटना किसकी गलती के कारण हुई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है !
ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री रेलगाड़ी एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी भारी भरकम मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी ! इन दोनों ट्रेनों की लारिसा शहर से 8 किलोमीटर पहले ही आपस में आमने सामने टक्कर हो गई !

एगोरास्टोस ने कहा कि ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे, इनमें से 250 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर बसों में थेसालोनिकी शहर के लिए रवाना किया गया !

घटना के वक्त घटनास्थल के पास से गुजर रहे शख्स के मुताबिक हादसे के बाद वहां भारी अफरा-तफरी मच गई !
टक्कर के बाद ऐसा महसूस हुआ मानो भीषण भूकंप आया हो ! लोग जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगा रहे थे ! हादसे के बाद दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्थाकोगियानिस ने कहा कि हादसे के बाद लोगों को रेस्क्यू करने का काम बहुत जोरशोर से चल रहा है !

हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने भी लोगों को बचाने में रेस्क्यू टीम की मदद की ! घटना के थोड़ी देर बाद ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं !

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक बचावकर्मी ने बताया कि रात के समय घना अंधेरा होने के साथ ही हादसे के बाद हर तरफ धुंआ फैलने से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम अपनी पूरी कोशिश कर रही है..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button