Tricity times morning news bulletin 05 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 मार्च, 2023 रविवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि हैफाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) सरकार की सौगात : हिमाचल में इसी सत्र से कम छात्र संख्या वाले 1500 स्कूल होंगे बंद, बड़ा फैसला लेने की तैयारी
2) पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय खुले 24 डिग्री कॉलेजों में से 18 कॉलेजों को बंद करने का फैसला । इन कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या शून्य से 35 के बीच ही रहने को बताया जा रहा है कारण !
3) हिमाचल प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र से कम छात्र संख्या वाले करीब 1,500 सरकारी विद्यालयों को पक्के तौर पर बंद कर दिया जाएगा । स्कूलों में विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते प्रदेश की सुखविंद्र सुक्खू सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में, 10 से लेकर 25 छात्र संख्या वाले प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। कैबिनेट की आगामी बैठक में इसको लेकर फैसला होगा। इन स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों, शिक्षकों व गैर शिक्षकों को साथ लगते स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। प्रदेश भाजपा का कहना है कि आगे आगे देखो होता है क्या, अब धीरे धीरे अन्य विभागों का भी नंबर लगता जाएगा !
4) सरकार आप फोन ही नहीं उठाते :
प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रियों और विधायकों को लेकर सुगबुगाहट गरम है कि वे चुनाव जीतने के बाद ऐसे गायब हुए हैं कि फोन ही नहीं उठाते ! उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के विधायकों के छुटभैये नेता छाप चमचों के हाथों में ही विधानसभा क्षेत्रों की बागडोर है ! उक्त बीमारी से शिमला और कांगड़ा जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र ज्यादा त्रस्त हैं.!
5) नहीं देंगे अपनी भूमि : कांगड़ा
गग्गल हवाई अड्डा विस्तारीकरण को लेकर सामाजिक प्रभाव का आकलन करने आई टीम का शनिवार को रछियालु गांव के लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी हाल में एयरपोर्ट के नाम पर एक इंच का विस्तार नहीं होने देंगे। सामाजिक सर्वे आकलन कमेटी के सामने अपनी बात रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के विरोध में पूरा गांव एकजुट है। भले ही इसके लिए उन्हें कोई भी रास्ता क्यों ना अपनाना पड़ जाए । वहीं सनौरा में ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर एसडीएम के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई कि अगर उन्हें उजाड़ना ही है तो उजाड़ने से पहले उनका पुनर्वास का सही और समुचित प्रबंध किया जाए।
Tricity times राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) नई दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ाई
2) हरियाणा में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मी भी है। पूछताछ में उन्होंने वाट्सएप के माध्यम से उनके पास प्रमाण पत्र बनाने के लिए नाम-पता भेजे जाने की जानकारी दी। पुलिस उस वाट्सएप नंबर को भी ट्रेस करने में जुटी है। पकड़े गए पांचों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
3) रोहतक / रामरहीम फिर पहुंचा सलाखों के पीछे, हनीप्रीत साथ आई जेल तक छोड़ने
रामरहीम की पैरोल खत्म होने के बाद एक बार फिर से वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है। हरियाणा के रोहतक में दुष्कर्म एवं हत्या की सजा काट रहा रामरहीम पैरोल पर चल रहा था। शुक्रवार को पैरोल खत्म होने पर फिर सेसुनारिया जेल पहुंच गया है। हनीप्रीत भी उसको जेल तक छोड़ने आई।
4) पंचकूला / धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्खियों का हमला, करीब 40 को काटा, दो अस्पताल में भर्ती
ई-टेंडरिंग के विरोध और अन्य मांगों को लेकर हाउसिंग बोर्ड पर धरनारत सरपंच और पंचायत सदस्यों पर शुक्रवार शाम को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। 35 से 40 लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। दो सरपंचों की हालत तो इतनी खराब हो गई कि उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मौके पर एंबुलेंस नहीं होने के कारण एक सरपंच को निजी गाड़ी से तो दूसरे को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले जाना पड़ा। गौरतलब हो कि धरने के पहले दिन सरपंचों के बीच एक सांड़ भी घुस आया था।
5) दिल्ली में बंद हो सकती है बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी! बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही सरकार: सूत्र
राजधानी दिल्ली में अरंविद केजरीवाल सरकार तीन किलोवाट से ज्यादा लोड वाले बिजली कनेक्शन पर अब तक जो सब्सिडी दे रही थी, उसे खत्म कर सकती है। इसके लिए सरकार का उर्जा विभाग एक मसौदा तैयार कर रहा है।जल्द ही इसे कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली विधुत विनियामक आयोग ने सरकार को सलाह दी है कि लोगों को उनके उपयोग और खपत के आधार पर बिजली दी जाए।जिसकी जितनी खपत हो उसे उतनी ही बिजली दी जाए,साथ ही आयोग ने उर्जा विभाग को इस दायरे से तीन किलोवाट से ज्यादा कनेक्शन को बाहर रखने को कहा है।
6) दिल्ली की तर्ज पर बनी पंजाब की आबकारी नीति के विरोध में BJP का प्रदर्शन, CBI जांच करने की मांग
श्री मुक्तसर साहिब ।पंजाब सरकार की आबकारी पालिसी के खिलाफ भाजपा जिला लीडरशिप की ओर से प्रधान सतीश असीजा के नेतृत्व में पहले डीसी दफ्तर के बाहर चौक के पास धरना लगा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। वहीं इसके बाद एडीसी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा गया। प्रधान असीजा ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदेश में आबकारी पालिसी लागू की थी।
दिल्ली की तर्ज पर पालिसी लागू
दिल्ली में आप के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई ने पकड़ लिया है, क्योंकि आबकारी पालिसी में बड़े स्तर पर धांधली होने की बात सामने आई है। जबकि पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर पालिसी लागू की गई है। ऐसे में पंजाब में धांधली होने का संदेह है। इसलिए जहां भी सीबीआइ जांच होनी चाहिए।
आप सरकार हर पैमाने पर फेल
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। आज दिन गोलीकांड हो रहे हैं।सरेआम लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। गुंडागर्दी से अराजकता का माहौल बना हुआ है। लोगों में भय का आलम है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार हर पैमाने पर फेल साबित होती दिख रही है।
7) महिला कोच से छेड़छाड़: मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ SIT की जांच पूरी, पुलिस अदालत में जल्द दायर कर सकती चार्जशीट
महिला कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस एक हफ्ते के अंदर अदालत में चार्जशीट दायर कर सकती है। एसआईटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में सभी तथ्यों की जांच की जा चुकी है, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के पास भेजी गई है। बता दें कि महिला कोच ने संदीप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा था कि मंत्री ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 थाना पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया था। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। हरियाणा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी संदीप सिंह को दे चुकी क्लीन चिट महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह छेड़छाड़ प्रकरण में तथ्यों की जांच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी को इस मामले में कुछ खास नजर नहीं आया है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छेड़छाड़ से संबंधित जो जांच है, वह चंडीगढ़ पुलिस के दायरे में आती है। लिहाजा इस मामले में जांच चंडीगढ़ पुलिस ही करेगी। महिला कोच ने जो अन्य आरोप लगाए हैं उन पर कमेटी ने बारीकी से जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि आरोप सही नहीं हैं। कमेटी के मुताबिक महिला कोच ने आरोप लगाया था कि उसने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों और खेल निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।.
8) पंजाब के इस स्कूल के Students की शर्मनाक हरकत ने उड़ाए होश, कैमरे में कैद हुआ पूरा नजारा
पटियाला : पंजाब के जिला पटियाला से एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, यहां के कड़ावाला चौक पर स्कूली छात्र के 2 गुटों के बीच टकराव हो गया। छात्रों के हाथों में तलवारें और बेसबॉल थे, जो वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गए। मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि उक्त छात्र बी.एन. खालसा स्कूल के छात्र है, जो यहां मारपीट करने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें खदेड़ा तो छात्र अपने हथियार वहीं छोड़कर वहां से भाग निकले। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियारों और सी.सी.टी.वी. फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले यूर्निवर्सिटी के एक छात्र की हत्या कर दी गई थी।
9) मोहाली में कश्मीरी छात्रों पर हमला- कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान आउटसाइडर्स ने पीटा, सीढ़ी से छलांग लगाकर बचाई जान
चंडीगढ़: एक दिन पहले पंजाब में मोहाली के खरड़ स्थित दोआबा कॉलेज में कश्मीरी स्टूडेंट्स पर कुछ नौजवानों ने बुरी तरह हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमलावर चेहरा ढक कर आए थे और उनके पास राड, छुरी, डंडे और तलवारें थी। इंजीनियरिंग कॉलेज में बीती दोपहर को फ्रेशर पार्टी चल रही थी। इस दौरान कश्मीरी स्टूडेंट्स डांस कर रहे थे। इतने में कुछ आउटसाइडर्स वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं उन्होंने कथित रूप से टीचर्स के साथ भी बदसलूकी की। उन्हें रोकने के लिए जब कश्मीरी स्टूडेंट्स आगे आए तो आउटसाइडर्स ने उन पर हमला कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद वह फिर आए और मैस में घुस कर हमला किया। घटना में एक कश्मीरी स्टूडेंट के सिर पर गंभीर चोट आई। उसके दोस्त उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए।
10) बिलासपुर चंडीगढ़ मनाली एनएच पर पलटी बस, युवती की मौत, दिल्ली के 37 छात्र घायल
बिलासपुर के जबली के पास चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा नंबर की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जिसक पहचान कौशांगी आर्या के तौर पर हुई है। वहीं एक गंभीर घायल श्वेता गोपीनाथ को पीजीआई रेफर किया गया है। घायलों का उपचार बिलासपुर अस्पताल में चल रहा है। बस में छात्रों समेत 41 लोग सवार थे। घायल छात्र दिल्ली के कमला नेहरू और जीजस एंड मेरी कॉलेज के विद्यार्थी हैं। जोकि शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे। करीब 37 विद्यार्थी घायल हैं। पुलिस के मुताबिक बस की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। डीसी आबिद हुसैन सादिक घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिला के कुनाला में हुए निजी बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में एक युवती की मृत्यु तथा 37 अन्य लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने दुर्घटना में मृतक युवती के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
11) अमृतसर में जी-20 समिट की सुरक्षा को लेकर भगवंत मान को टेंशन
पंजाब के अमृतसर में 15 से 17 मार्च को जी-20 का शिखर सम्मेलन होगा लेकिन समिट की सुरक्षा को लेकर सीएम भगवंत मान परेशान हैं। उन्होंने अमित शाह से मुलाकात कर समिट के लिए और सुरक्षाबलों की मांग की है,इसके बाद केंद्र ने बिना देरी अर्धसैनिकबलों की 50 टुकड़ियों को पंजाब भेजने का फैसला लिया।
12) RBI की AMAZON PAY पर बड़ी कार्रवाई
RBI ने AMAZON PAY पर लगाया जुर्माना, AMAZON PAY पर तीन करोड़ का लगाया जुर्माना, PPI नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया.