*Tricity times morning news bulletin 08 March 2023*



Tricity times morning news bulletin 08 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 मार्च, 2023 बुधवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है गणगौर व्रत प्रारंभ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) अजीबो-गरीब स्थिति : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किताब छ्पवा कर स्कूलों में भिजवा दी लेकिन प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय का इसे पढ़ाने से इन्कार
इसे सामंज्य की कमी कहेंगे या तानाशाही रवैय्या की तीसरी कक्षाओं में संस्कृत को पढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक रोडमैप तैयार किया था और इसके लिए बाकायदा सरल पाठ्यक्रम डिजाइन कर के किताब तक छाप ली थीं !
लेकिन तब अचानक बोर्ड की हैरानी की सीमा ना रही जब स्कूलों ने स्कूल पढ़ाने से साफ इन्कार कर दिया !
बोर्ड द्वारा इसका कारण तलब करने पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया है !
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के संस्कृत की पढ़ाई शुरू करने पर जताई अनभिज्ञता ने विषय को विधिवत शुरू करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता पर आमजन का वैसे ही भरोसा कम है उस पर अगर कोई सरकारी एजेंसी सुधार हेतु पहल करने की कोशिश भी करती है तो ऐसे पेंच फंसा दिए जाते हैं जिससे लोगों का मन खिन्न हो उठता है !
खबर लिखे जाने तक फ़िलहाल मामला अधर में ही लटका हुआ है !
2) लीपापोती : सैंकड़ों स्कूल बंद कर देने के बाद अब 89 हजार अशिक्षितों को शिक्षित करेगा हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा विभाग !
3) हिमाचल न्यूज : सरकारी स्कूलों के पांच लाख विद्यार्थियों की निशुल्क स्मार्ट वर्दी बंद
4) ऊना जिला न्यूज : नई सरकार की नाकामी की मुह बोलती दास्तान, आयुर्वेदिक अस्पताल में क्षार सूत्र की सुविधा पड़ी है बंद, भटक रहे परेशान मरीज ! सरकार की नाकामी
5) जिला ऊना का होला मोहल्ला मेला मैड़ी साहेब में पूरे उफान पर, चरण गंगा में नहाने से दूर होती है प्रेतबाधा और धुने के दर्शन करने से मुरादें पूरी होती हैं !
6) पंजाबी पर्यटकों द्वारा मचाए गए हुड़दंग और तोड़फोड़ के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस अब cctv के आधार पर दोषियों की पहचान में जुटी ! दर्ज की जाएगी नामे प्राथमिकी और दिया जाएगा मुकद्दमा ! हिमाचल प्रदेश पुलिस हिमाचल में घुसते ही पर्यटकों की तलाशी और हथियार इत्यादि बाबत तलाशी जैसी कार्यवाही पर विचार कर रही है ! साथ ही हिमाचल आने वाले पर्यटकों के वाहनों के कागजात तथा नियमों का भी सख्ती से पालन कराने को भी पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) माणिक साहा आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ; पीएम मोदी, शाह भी होंगे शामिल
2) चीन को पछाड़ दुनिया का बड़ा दवा आपूर्तिकर्ता बन रहा भारत, कोरोना के कारण बदले हालात
3) इसरो ने पुराने उपग्रह MT-1 को सफलतापूर्वक प्रशांत महासागर में उतारा, तीन साल की जगह एक दशक तक किया काम
4) जम्मू-कश्मीर में जल्द होने वाले हैं विधानसभा चुनाव? सिक्योरिटी ऑफिसर बोले- हमारी तैयारियां शुरू
5) चौक-चौराहों पर राजनीति पर बात करते तो हैं, मगर अच्छे नेता की खोज नहीं कर पाते : प्रशांत किशोर
6) सीएम योगी, बोले-भूमाफिया को ऐसा सबक सिखाएं कि कांप जाएं उनकी रूह ,लापरवाही बर्दाश्त नहीं.
7) एयर इंडिया के सीईओ का आह्वान, यात्रियों के बेलगाम व्यवहार के बढ़ते मामले रोकें
8) इंटरनल सर्वे से कांग्रेस उत्साहित,कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी 140 से अधिक सीटें,कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का दावा
9) भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच क्यों ना हो…’ लालू यादव से CBI की पूछताछ पर बीजेपी का सवाल
10) महाराष्ट्र में जमकर खेली गई होली, CM शिंदे से लेकर सिने जगत के सितारों पर चढ़ा रंग
11) राजस्थान में आंधी, पानी और ओलावृष्टि से बिछी फसलें; डरा रही IMD की चेतावनी, क्या मदद करेंगे गहलोत?
12) खेतों पर आफत बनकर बरसे बादल, मार्च की बारिश में महाराष्ट्र और एमपी में फसलें तबाह
13) अदाणी समूह ने 7374 करोड़ रुपये का ऋण समय से पहले चुकाया
14) बांग्लादेश के ढाका में बिल्डिंग में भीषण विस्फोट, 16 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल।
