*Tricity times morning news bulletin 09 March 2023*
Tricity times morning news bulletin 09 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 मार्च, 2023 गुरुवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश : शिमला पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाही , 78 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब की बरामदगी !
2) धर्मशाला: दलाईलामा बोले- बौद्ध राष्ट्र था चीन, फिर से बढ़ रही अनुयायियों की संख्या
3) एचपी हाई कोर्ट : पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने पर हाईकोर्ट सख्त !
4) बिलासपुर न्यूज : भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन की नौ नंबर टनल के दोनों छोर मिले!
5) हिमाचल प्रदेश न्यूज : मुकेश अग्निहोत्री बोले- बेशकीमती गाड़ियों का हिमाचल में चोर दरवाजे से पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया में हुआ है बड़ा हेराफेरी खेल
6) हिमाचल पथ परिवहन निगम के 11000 कर्मचारी अभी भी अपने एरियर से वंचित
निगम की माली हालत कमजोर होने के कारण कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान की पहली किस्त तक जारी नहीं हो सकी है।
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) नई दिल्ली PM नरेंद्र मोदी बोले- सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती रहेगी.
2) अहमदाबाद में टॉस से कमेंट्री तक में दिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी रहेंगे साथ
3) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ भारत दौरे पर हैं। वो अहमदाबाद पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत होली के रंगों के साथ हुआ
4) अनुराग ठाकुर का दावा, बोले-8 साल में खुले 9,177 जन औषधि केंद्र, अब अगले एक साल में 10 हजार का टारगेट
5) अगर भारत को उकसाया तो खैर नहीं… पीएम मोदी के नेतृत्व में मिलेगा पाकिस्तान को करारा जवाब: अमेरिका खुफिया रिपोर्ट
6) सीतारमण का मुरीद हुआ श्रीलंका: राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बोले- भारत मदद न करता तो हालात बताने लायक भी न होते
7) विक्रमसिंघे ने एक बयान में कहा, ‘भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ही प्रधानमंत्री और कैबिनेट के साथ चर्चा की और अप्रैल में हमें तीन बिलियन डॉलर उधार देने का निर्णय लिया। यह हमारे दिवालिया घोषित करने के बाद की बात है
8) महाराष्ट्र:आज शिंदे सरकार का पहला बजट पेश करेंगे फडणवीस, सीएम ने कहा- सभी वादे पूरे करेंगे
9) शरद पवार की NCP ने नागालैंड में दिया BJP गठबंधन को समर्थन, महाराष्ट्र तक लगने लगे कयास
10) आप ने कहा- मनीष सिसोदिया को जेल में अपराधियों के साथ रखा गया, अफसर बोले- आरोप गलत, अलग वार्ड में हैं
11) अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है’
12) माउंट आबू बना शिमला, बारिश के साथ ओला गिरने से मौसम हुआ खुशनुमा, हर तरफ दिख रही सफेद चादर
13) WPL: आरसीबी की लगातार तीसरी हार, गुजरात जाएंट्स का खुला खाता; सोफिया डंकली-हरलीन देओल और गार्डनर चमकीं.
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing