Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*Tricity times morning news bulletin 29 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 29 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 29 अप्रैल, 2022 शुक्रवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

ट्राई सिटी हिमाचल प्रदेश समाचार :
1) चंबा tct सूत्र :
गहरी खाई में लुढ़क गई स्कूली बच्चों को ले जा रही महिन्द्रा बोलेरो

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के कोटी के नजदीक साहो में स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही एक जीप खाई में लुढ़कने के कारण बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई ,

इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं अन्य 8 छात्र घायल हो गए हैं । जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । सूत्रों के अनुसार एक बच्चों के अभिभावकों की ओर से बच्‍चों को स्‍कूल ले जाने और वापस लाने के लिए एक निजी गाड़ी की सेवाएं ली गई थीं।
हादसे के शिकार अपने लाडलों का कुशलक्षेम जानने के लिए परिजन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में कई परिजन अपने लाडलों को देखकर उस घड़ी को कोसते रहे जब उन्होंने उन्हें स्कूल भेजा था।
यह दुखद हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है..! खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी और जीप चालक तथा एक अन्य बच्चे को गम्भीर हालत में जान कर उन्हें RPGMC टांडा रेफर कर दिया गया था ।

2) ठियोग से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं कुलदीप राठौर:

हाल ही में दिल्ली से वापस लौटने के बाद कुलदीप राठौर होली लॉज पहुंचे और नव नियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अध्यक्ष पद प्राप्त करने की बधाई दी, प्रतिभा सिंह से मुलाकात के बाद राठौर ने कहा कि वे बहुत अनुभवी हैं और अपने बूते पार्टी को आगे ले जाने मे पूरी तरह सक्षम हैं!

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कुलदीप राठौर को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है।

अब कुलदीप राठौर ने एक बार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जत्ताई है! राठौर शिमला जिले के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। राठौर ने अब इसकी बाकायदा तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

3) कुल्लू मे मौजूद है कोई एक्सपर्ट शार्प शूटर, कर डाली मासूम नवयुवक की हत्या :

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक नवयुवक योगेश उर्फ विकी की हत्या हो गई है। पुलिस के अनुसार गले में गोली लगने से 21 साल के योगेश की हुई मृत्यु !
मामला जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी का है।

गोली किसने चलाई और कहां किस दिशा से चली इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है और पुलिस बड़ी बारीकी से एक एक चीज़ की जांच कर रही है।

जुटाई गई जानकारी के अनुसार, बुधवार संध्या की यह घटना है। जिसमें योगेश और उसके तीन चार अन्य हमउम्र साथी पानी सेंट्रो गाड़ी में बैठे हुए थे और शायद गाड़ी चलाने वाला युवक योगेश सम्भवत: रुक कर फोन सुन रहा था की अचानक कहीं से एक गोली सनसनाती हुई आई और विंडस्क्रीन का कांच तोड़ती हुई सीधी योगेश की गर्दन में जा धंसी

योगेश के अन्य साथी 2-3 मिनट तक समझ ही नहीं पाए की एकाएक ये हुआ क्या? फिर एक साथी की नज़र गाड़ी के कांच के बीचों-बीच हुए गोल सूराख पर पड़ी, जिससे उन्हें अंदाजा हुआ कि उनकी गाड़ी पर गोली चलाई गई है । अभागे योगेश के गले से खून की धाराएं रुकने का नाम नहीं ले रही थीं ।

आनन-फानन मे योगेश को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया

पुलिस के अनुसार इस गोलीकांड में वरशैणी निवासी 21 वर्षीय योगेश की मौत हो गई है!

योगेश अपनी गाड़ी सेंट्रो में दोस्त जतिन्दर , अनिकेत और विनोद के साथ तोष से अपने घर बरशैणी जा रहा था ।

4) पालमपुर शहर से चुराया हुआ Enfield मोटरसाईकिल पंजाब में बरामद :

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पालमपुर से चुराया हुआ बुलेट मोटरसाईकिल पंजाब के गुरदासपुर से बरामद कर लिया है।. आरोपी युवक को भी पालमपुर पुलिस अपने साथ गिरफतार कर के ले आई है ।

पिछले दिनों पालमपुर बाजार से एक शोरूम के बाहर खड़े बुलेट को किसी ने चोरी कर लिया था। यह बुलेट कृषि विवि में पढ़ रहे एक छात्र के बड़े भाई का था। शातिर आरोपियों ने इस बुलेट का नंबर भी मिटा डाला था और उसे सड़क पर दौड़ा बेखौफ हो कर रहे थे। पुलिस ने पंजाब के गुरदासपुर के 24 वर्षीय युवक अमृत कुमार को शक के आधार पर पकड़ा था। पहले आरोपी टाल-मटोल करने लगा किन्तु सख्ती से पूछने के बाद
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट को अमृतसर तहसील के पंजूरा गांव से जा कर बरामद कर लिया । आरोपी अमृत कुमार को भी पुलिस पालमपुर साथ ले आई है। पुलिस उपाधीक्षक पालमपुर गुरबचन सिंह द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।

5) हिमाचल प्रदेश मे एक मई 2022 को होगा जनमंच
शेड्यूल हुआ जारी…

कौन मंत्री कहाँ कहाँ जनता के लिए उपलब्ध होगा इसका ब्यौरा निम्न है…. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह जिला कुल्लू सदर में लोगों की समस्याएं को सुनेंगे। सुरेश भारद्वाज जिला शिमला के कसुम्पटी में , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा के फतेहपुर मे , जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के लाहौल में , पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना के हरोली में मिलेंगे
, बिक्रम सिंह सिरमौर के शिलाई, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंडी के सदर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सोलन के नालागढ़, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा के भरमौर, खाद्य आपूर्ति मंत्री हमीरपुर के नादौन और डिप्टी स्पीकर हंस राज बिलासपुर में बिजली, पानी, सड़क संबंधित जन समस्याओं को सुनेंगे।

अन्य समाचार :

1) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (GPBS) का उद्घाटन करेंगे। गुजरात के सूरत शहर में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 12 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा

2) विदेश मंत्रालय की खरी-खरी: पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं

3) चौथी लहर की आशंकाओं के बीच दिल्ली में कोरोना का उछाल जारी, 24 घंटे में करीब 1500 केस; एक्टिव मामले 5200 के पार

4) कांग्रेस को दिए लीडरशिप के फॉर्मूले में न राहुल गांधी थे, न प्रियंका वाड्रा. पीके ने कहा कि कांग्रेस को किसी पीके की जरुरत नहीं है. मेरा कद इतना बड़ा नहीं है कि राहुल गांधी मुझे भाव दें. ‘थर्ड डिग्री’ के कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे कांग्रेस को जो बताना था, वो बता दिया

5) चुप बैठा है पर निष्क्रिय नहीं कांग्रेस हाईकमान, 3 दिन में तीन राज्यों में बदलाव; कितना होगा असर

6) मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दिया, गोविंद सिंह को मिली जिम्मेदारी

7) पंजाब के राज्यपाल, सीएम समेत कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

8) उत्तर प्रदेश: योगी ने मंत्रियों के लिए बनाए ऐसे कड़े नियम, 5,000 रुपये से ऊपर का मिला गिफ्ट तो जमा होगा सरकारी खजाने में

9) अब ‘पायलट’ बनकर ही मानेंगे सचिन, हाईकमान से की तुरंत CM बनाने की मांग: सूत्र

10) राजस्थान: कांग्रेस में मंदबुद्धि लोगों की कमी नहीं, पागलों का ये समूह देश के साथ क्‍या करेगा, बोले बीजेपी MLA मदन दिलावर

11) यूक्रेन युद्ध में फंस गया वंदे भारत ट्रेन का पहिया, जंग की वजह से समय पर नहीं हुई डिलीवरी

12) उमर अब्दुल्ला के बयान पर शाहनवाज का पलटवार, बोले- अल्पसंख्यकों के लिए भारत से बेहतर देश नहीं.

13) बिहार में होगा भाजपा का सीएम? दिल्ली जाएंगे या आरजेडी के साथ लौटेंगे नीतीश कुमार?

14) भीषण गर्मी और कोयले की भारी कमी के चलते देश के अधिकतर राज्यों में लोग बिजली से परेशान, हो रही है कई घंटों की कटौती,सबसे बुरा हाल ग्रामीण क्षेत्रों में है यहां आठ से 10 घंटे की बिजली कटौती हो रही है

15) भीषण गर्मी से फिलहाल नहीं मिलेगी निजात! कई जगहों पर पारा 45 के पार; दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

16) केजीएफ 2′ ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी तीसरी फिल्म

17) इस वर्ष पड़ी भीषण गर्मी से आग में दहके पूरे हिमाचल प्रदेश के जंगल !

मौसम

आज सम्पूर्ण भारत में मौसम आमतौर पर साफ रहने का पूर्वानुमान
देश का सबसे गर्म शहर झाँसी
46 डिग्री सेल्सियस

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button