*राज्य स्तरीय नलवाडी मे मिलेगी निशुल्क कानूनी सलाह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्थापित किया स्टाल(
बिलासपुर 17 मार्च 2023- राज्य स्तरीय नलवाडी मेले में बिलासपुर लुहणु मैदान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सात दिवसीय शिविर की स्थापना की गई। जिसका उदघाटन प्रिति ठाकुर, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर ने प्रातः 9 बजकर 30 मिनट पर किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने मौजूद जनता को अवगत करवाया।
उन्होनें बताया कि इस स्टाल का उदेश्य आम जनता को अनेक कानूनों व निशुल्क विधिक सेवाओं का ज्ञान प्रदान करवाना है। इसके तहत इस स्टॉल में प्रत्येक दिन जिला न्यायालय बिलासपुर के अधिवक्ता तथा अन्य कर्मचारी शिविर में मौजूद रहेंगें जो कि जन सामान्य को घरेलु हिंसा, दहेज प्रथा, बाल श्रम, बाल विवाह, मादक द्रव्यों व ड्रग्स के सेवन के विरूद्ध तथा अन्य कानूनों की बारीकियों को समझाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुफ्त कानूनी सेवाओं का तथा नालसा की विभिन्न लाभकारी योेजनाओं का भी ज्ञान दिया जाएगा।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकरण में विधिक सेवा प्राधिकरण ने डीएलएसए बिलासपुर के नाम से एक युटयुव चैनल प्रारंभ किया गया है। जिस चैनल पर कानून से संबधित करीब 40 विडियो उपलब्ध है जो इस स्टॉल में भी प्रदर्शित किये जाएगें।
उदघाटन के इस मौक पर श्री राजेन्द्र कुमार धिमान, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश घुमारवीं कैंप एैट बिलासपुर, विक्रांत कौडल, सचिव सिनियर सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, एकांश कपिल, मोबाइल ट्रेफिक मेजिस्ट्रेट बिलासपुर एवं हमीरपुर, गौरव चौधरी, सहायक आयुक्त उपायुक्त बिलासपुर अभिषेक कुमार गर्ग, उपमण्डाधिकारी नागरिक दौलत राम शर्मा, प्रधान बार ऐसोसिएशन बिलासपुर व अन्य अधिवक्तागणांे सहित जिला न्यायालय के कर्मचारी मौजूद रहे।