Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 21 March 2023 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 21 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) भगौड़े खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह विवाद में हिमाचल हाईअलर्ट पर:CM, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का ऐलान- पंजाबी पर्यटकों को नहीं किया जाएगा अनावश्यक रूप से परेशान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लोग आपस में भाई हैं !
अन्य राज्यों में जाने वाले ड्राइवरों को निर्देश- स्थिति बेकाबू लगे तो तुरंत हिमाचल प्रदेश में लौट आएं !
हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइवरों और कंडक्टरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। निगम प्रबंधन की ओर से बाहरी राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर के रूटों पर जाने वाले ड्राइवर कंडक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थिति पर नजर रखें। किसी भी तरह की स्थिति बेकाबू होते देख तुरंत प्रदेश में वापस लौट आएं।

2) बाइक सवार नशा तस्कर पुलिस द्वारा काबू :
शिमला में हरियाणा के 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, 45.86 ग्राम चिट्टा बरामद; अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख, अपनी बाइक पर आए थे नशा बेचने

3) हिमाचल की ऊंची चोटियों पर भीषण बर्फबारी :कुफरी-नारकंडा में बिछी बर्फ की सफेद चादर… तापमान में आई भारी गिरावट; निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान !

4) जून 2023 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है तृतीय विश्व युद्ध : आचार्य रतन लाल वर्मा

जिला हमीरपुर के विद्वान आचार्य रतन लाल वर्मा ने सदा की भांति एक नई तथा स्टीक भविष्यवाणी की है ! अब की बार उन्होंने विश्व समुदाय को तृतीय विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी करते हुए सावधान हो जाने के लिए चेताया है !

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आचार्य रतन लाल वर्मा द्वारा की गई भविष्यवाणियां सत्य सिद्ध हो चुकी हैं और उन्होंने इसके ऊपर बाकायदा एक किताब तक लिखी हुई है !

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) सान फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास मे तोड़फोड़ को लेकर भारत ने जताया कड़ा विरोध, वांशिगटन तक पहुंची गूंज।

2) UK के बाद US में खालिस्तानियों का उत्पात, भारतीय वाणिज्य दूतावास पर बोला हमला।

3) ऑस्‍ट्रेलिया में ‘जनमत संग्रह’ करा रहे थे खालिस्‍तानी, भारतीयों ने बोला ज़ोरदार ‘हमला’, द‍िया मुंहतोड़ जवाब।

4) दिल्ली शराब घोटालाः BRS नेता के कविता से ED की पूछताछ खत्म, आज फिर बुलाया।

5) बजट को लेकर एक बार फिर आमने-सामने केंद्र और दिल्ली सरकार, गृह मंत्रालय ने नहीं दी बजट को मंजूरी।

6) भेष बदल कर विदेश भाग सकता है अमृतपाल, हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट ।

7) भारत का खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कड़ा एक्शन, कनाडा के सांसद समेत कई लोगों के ट्विटर अकाउंट बैन।

8) PM मोदी ने जापानी पीएम किशिदा को चखाया गोल गप्पे का स्वाद, लस्सी और आम पना का भी लिया आनंद।

9) लंदन में तिरंगा का हुआ अपमान तो खफा हुए भारतीय सिख: ब्रिटिश हाईकमीशन के सामने किया प्रदर्शन, बोले-खालिस्तान का मंसूबा नहीं होने देंगे पूरा।

10) मनीष सिसोदिया को राहत नहीं: राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत, ईडी रिमांड भी हो सकता है एक्सटेंड।

11) अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश करने वाली अनीक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार, 8 साल से फरार था 8 राज्यों का वांटेड सट्टेबाज।

12) उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद गुलाम के घर पर दिखा बुलडोजर का एक्शन, मां ने कहा- एनकाउंटर के बाद नहीं लेने जाऊंगी लाश।

13) पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला, रॉकेट से गाड़ी को बनाया निशाना, PTI नेता समेत 8 की मौत।

14) राहुल गांधी से माफी के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्‍थगित।

15) राजस्थान गुड न्यूज : रक्षाबंधन पर 10वीं और 12वीं की छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन, सीएम गहलोत की घोषणा।

16) महाराष्ट्र में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, सीएम शिंदे के आश्वासन के बाद सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म।

17) कृषि मंत्री के साथ बैठक के बाद किसानों का ऐलान, कहा- 20 दिन बाद करेंगे बड़ा आंदोलन।

18) वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत 125वें पायदान पर: पाकिस्तान-बांग्लादेश हमसे बेहतर; फिनलैंड सबसे खुश, अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश।

19) श्रद्धा मर्डर-केस में पुलिस की कोर्ट में दलीलें पूरी: श्रद्धा के पिता बोले- आफताब को सज़ा मिलने के बाद ही बेटी का अंतिम संस्कार करूंगा।

20) मुस्लिम लीग बोली- BJP का चुनाव चिन्ह बैन हो:सुप्रीम कोर्ट से कहा- भगवान ब्रह्मा, विष्णु, शिव से कमल के फूल का संबंध।

21) कोरोना के इलाज के लिए केंद्र की नई गाइडलाइन:कोरोना मरीजों को एंटीबायोटिक्स ना देने का निर्देश; दिल्ली-NCR में H3N2 का अलर्ट।

22) पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के पुलिस अधिकारियों पर एक्शन, तत्कालीन DGP, DIG और SSP पर कार्रवाई के आदेश।

23) मौसम : बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता; केंद्र बोला- रबी फसलों को नुकसान, राज्यों की रिपोर्ट का इंतज़ार।

24) TMC ने राहुल गांधी को बताया पीएम मोदी का बड़ा प्रचारक।

25) बेलगावी में कर्नाटक सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- कांग्रेस के नेता मिलकर करेंगे बीजेपी का सूपड़ा साफ।

26) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 10 अप्रैल तक बढ़ी अंतरिम जमानत, लखनऊ में चलेगा केस।

27) सीएम गहलोत का दावा, कहा- राज्य के किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

28) यूपी WPL प्लेऑफ में पहुचने वाली तीसरी टीम: गुजरात को 3 विकेट से हराया; ग्रेस हैरिस ने खेली 72 रन की मैच जिताऊ पारी।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button