*एलआईसी ऑफिस पालमपुर में पिछले लगभग10 दिनों से नहीं है पानी*
*एलआईसी ऑफिस पालमपुर में पिछले लगभग10 दिनों से नहीं है पानी*
एलआईसी ऑफिस पालमपुर में लगभग पिछले 10 दिनों से नहीं है पानी परन्तु नगर निगम को नहीं कोई परेशानी ।पालमपुर के एलआईसी ऑफिस में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से यहां पर आने वाले ग्राहकों तथा काम करने वाले अधिकारियों, स्टाफ को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । आज अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि इस विषय में संबंधित विभाग व नगर निगम से के बार बात की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ ।आज मजबूरन एलआईसी स्टाफ को बिसलेरी की बोतल मंगवानी पड़ी ताकि वह पानी तो पी सके ।सबसे बुरा हाल तो यहां पर वॉशरूम उसका है क्योंकि वॉशरूम में पानी ना होने की वजह से यहां बदबू फैल रही है टॉयलेट गंदे पड़े हैं ।वॉटर स्टोरेज टैंक में जो पानी था उससे 2 दिन तो निकल गए लेकिन अब हालत बद से बदतर हो गए हैं। कई बार फोन किए थे परंतु कोई असर नहीं हुआ। पालमपुर नगर निगम ना जाने में किस लिए बना है लोगों को सुविधा देने के लिए या उनकी परेशानियों को बढ़ाने के लिए। आप सोचिए जो महिलाएं यहां पर कार्य करती हैं या बाहर से अपने कार्य के लिए यहां पर आती हैं वह वाशरूम जाने के लिए बिना टॉयलेट के कैसे गुजारा कर रही होंगी।हैरानी की बात यह है कि संबंधित जनप्रतिनिधियों और विभाग से बार बार कहने पर भी कोई असर नहीं हो रहा।