Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*Tricity times morning news bulletin 25 April 2022*

tct
tct

Tricity times morning news bulletin 25 April 2022
ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार :-

आज 25 अप्रैल, 2022 सोमवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |
बैशाख कृष्ण पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |

1) सरकार ने निकाले मनमानी करने वाली सीमेंट कंपनियों के ऐंठन, ठोंका भारी भरकम जुर्माना :
बर्माणा tct सूत्र 23 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HP State Pollution Control Board) ने वायु प्रदूषण के नियमों का पालन नहीं करने पर मनमानी दाम वसूलने वाली सीमेंट निर्माता कंपनियों के खिलाफ कड़ी सख्ती दिखाई है । बरमाणा में एसीसी सीमेंट (ACC Cement) और दाड़लाघाट में जे पी अल्ट्रा टेक सीमेंट
(jp UltraTech Cement) पर क्रमशः 1.29 करोड़ रुपये और 68 लाख रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा (Environmental Compensation cum fine ) जुर्माना लगाया है और कडी हिदायतें देकर कहा गया है कि अगर भविष्य में नहीं सुधरे तो इससे भी कड़े जुर्माने और पाबंदियां लगाई जाएंगी । बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगण ने 20 अप्रैल 2022 को इस आशय सम्बन्धी आदेश जारी किए गए थे।
इन उद्योगों को फ़िलहाल एक सप्ताह के भीतर मुआवजा जमा करने का निर्देश दिया गया है।

एसीसी सीमेंट के मामले में जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक परिवेशी वायु गुणवत्ता (Ambient Air Quality) के परिणामों का प्रतिकूल वार्षिक औसत परखा गया। ये राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता (National Ambient Air Quality Standards) मानकों से काफी अधिक था। बोर्ड ने पाया कि प्रदूषण के अल्पीकरण के उपकरणों में भारी कमी थी, जिससे ऊर्ध्वाधर जड़ उपचार (Vertical Root Treatment ) का पाइपलाइन नेटवर्क टूटा हुआ था, और परिणामस्वरूप अनुपचारित अपशिष्ट (Untreated Waste) को खुले में ही लापरवाही से छोड़ा जा रहा था।

एसीसी सीमेंट्स को 23 मार्च को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 और वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम,1981 की धारा 21 के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। इस पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (National Green Tribunal) ने बोर्ड को गैर-अनुपालन के लिए प्रदूषणकारी इकाइयों पर पर्यावरणीय मुआवजा लगाने का निर्देश दिया, बाद में एसीसी सीमेंट्स पर 1.29 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक जुर्माना लगाया है।

2) कोरोना वायरस के हमले को लेकर हिमाचल प्रदेश फिर अलर्ट:
हिमाचल प्रदेश के चिकित्सालयों में इलाज कराने आने वाले सभी मरीजों के फिर से कोरोना टेस्ट होंगे। दिल्ली और प्रदेश के अन्य पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने जिलों के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट किया है तथा प्रत्येक आगंतुक का आवश्यकतानुसार covid टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं!
कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सख्ती बरतने के आदेश जारी किए गए हैं। बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी। प्रदेश के पर्यटक स्थलों में भी चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 500 से अधिक सैंपल लेने होंगे ताकि महामारी के फैलाव की आहट को ठीक से भांपते हुए त्वरित उपाय करना सम्भव हो सके।
3) हिमाचल प्रदेश की सडकों पर फिर नाची मौत, बुझे तीन घरों के चिराग, (दर्दनाक हादसा) :
टिप्पर और मोटर बाइक की भीषण टक्कर, तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत

रामपुर बुशहर : तेज गति से और लापरवाही से टिप्पर भगाना उस समय तीन बेकसूर युवकों की मौत का कारण बन गया जब गलत साइड जा कर एक टिप्पर चालक ने तीन मासूम नवयुवकों को बुरी तरह रौंद डाला और लगभग 10 मीटर तक अभागे युवकों और मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ ले गया.! यह शातिर ड्राइवर बाद में भागने की फिराक में था किंतु पुलिस ने और स्थानीय निवासियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे 5 किलोमिटर पर धर दबोचा ! उल्लेखनीय है कि यह चालक लोगों को झूठ बोलकर बचने और फिर दादागिरी दिखाने की कोशिश करने लगा किन्तु पुलिस के आगे उसकी एक नहीं चली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर ही मारे गए लड़कों के नाम हैं राहुल, अनीत, विनोद जिनकी आयु 25,21,20 वर्ष थी !

अभागे
मोटरसाइकिल का नम्बर : HP6A7848
टिप्पर नंबर : HP95 8200

2) प्रेम कुमार धूमल आए सुर्खियों में, कहा अभी किसी का भी टिकट पक्का नहीं, ना ही किसी विधायक ना ही किसी मुख्यमंत्री का !

पत्रकार वार्ता: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल बोले- सीएम और मंत्रियों तक का टिकट पक्का नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि टिकट किसका पक्का होता है ? वे टिकट पक्का होने की बात नहीं कह सकते हैं। यह भाजपा है, यहां पार्टी ही दायित्व देती है। भाजपा संगठन के आदेशानुसार ही सब कुछ होता है, इसलिए किसी भी तरह का अंदाजा ना लगाया जाए।

Prem Kumar Dhumal

धूमल ऊना के IPH रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में प्रेस से मुखातिब हो रहे थे। हिमाचल में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर उन्होंने कहा कि तीसरा विकल्प कभी भी हिमाचल प्रदेश में सफल नहीं हुआ है, ढेरों पुराने उदाहरण उठा कर देख लीजिए । वीर सैनिकों की शहादत की अनदेखी करने वालों को हिमाचल क्यों वोट देगा। शहादत पर शक करने वाले किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नकल वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब मेरे बजाय जयराम ठाकुर बेहतर दे सकते हैं ।
5) सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी देवभूमि जनहित पार्टी

नई नवेली “देवभूमि जनहित पार्टी” के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि यदि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह सभी पूर्व विधायकों की पेंशन तत्काल प्रभाव से बंद कर देंगे। उनकी पार्टी का कोई विधायक पेंशन नहीं लेगा। एनपीएस कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू की जाएगी। राजनीतिक पण्डित इस पार्टी के अचानक उदय पर टिप्पणी कर रहे हैं कि जिस तरह अचानक यह पार्टी कुकुरमुत्ते की भांति उग आई है वैसे ही इसको गायब होते भी देर नहीं लगेगी ।

अन्य tct समाचार :

1) पीएम मोदी की मन की बात : डिजिटल लेनदेन करें, आज हर रोज 20,000 करोड़ रुपये का ऑनलाइन लेनदेन हो रहा है

2) लोग संग्रहालयों को कई वस्तुएं दान कर रहे हैं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ रहे हैं। कोविड महामारी के बीच संग्रहालयों के डिजिटलीकरण पर ध्यान बढ़ गया है। आने वाली छुट्टियों में युवा अपने दोस्तों के साथ संग्रहालय जरूर जाएं:मन की बात में पीएम मोदी

3) “देश का प्रधानमंत्री संग्रहालय सबके लिए खोल दिया गया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम देश के लिए सभी प्रधानमंत्रियों की तरफ से दिए गए योगदान को याद कर रहे हैं। यह देश के युवाओं को उनसे जोड़ता है- पीएम मोदी”

4) “पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि देश आजकल लगातार संसाधनों को, इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। जो दिव्यांग कलाकार हैं उनके काम को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भी एक इनोवेटिव शुरुआत की गई है”
5) 370 हटने के बाद मोदी की पहली रैली: ‘जो परेशानियां दादा-दादी को हुई, आपको नहीं होने दूंगा

6) खुद भी रोशन होगा-देश को भी रोशन करेगा जम्मू-कश्मीर, पीएम ने जलविद्युत परियोजनाओं का किया ई-उद्घाटन

7) लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, फिर से जाएंगे जेल

8) मंझधार में फंसी कांग्रेस को पीके का बूस्टर लगा भी नहीं कि आ गई नई आफत, पहले AJL और अब राणा कपूर केस में ED के सीधे निशाने पर गांधी परिवार

9) प्रियंका गांधी से 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदने को किया गया था मजबूर, ED की चार्जशीट में राणा कपूर का दावा

10) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2593 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 66 अधिक है। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई थी

11) NCP चीफ शरद पवार का केंद्र पर निशाना, बोले- दिल्ली को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में विफल रहे अमित शाह

12) GST काउंसिल ने राज्यों से
… 143 आइटम्स पर टैक्स जीएसटी स्लैब बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगा हैं. जिसको लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘भाजपा है तो यही मुमकिन है

13) हनुमान चालीसा पर महाभारत: सांसद नवनीत राणा और उनके पति को 14 दिनों की जेल, शिवसेना के 6 कार्यकर्ता भी गिरफ्तार

14) किरीट सोमैया पर हमले के बाद बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पाटील- ‘ऐसा फिर हुआ तो जवाब देंगे, हमारे कार्यकर्ता नहीं रहेंगे चुप

15) तपती गर्मी से फिलहाल नहीं मिलने वाली राहत, अभी और चढ़ेगा पारा, टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button