देश

*नील नदी का जल जो कि राजीव शर्मा द्वारा केनिया दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था को आज राम भगतों नेश्री राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल न्यास के महामंत्री श्री चम्पत राय जी के हाथों जल कलश सौंपा*

1 Tct
Tct chief editor

23 अप्रेल को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम लला जी के गर्भगृह में विश्व की 155 देशों की नदियों के जलाभिषेक को लेकर पालमपुर की प्रमुख चार स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रोटरी भवन में कलश वन्दन एवं कार सेवक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि श्री शान्ता कुमार जी ( माननीय पूर्व मुख्यमन्त्री हि प्र ) व अध्यक्षता श्री लेख राज राणा जी (माननीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद हि प्र द्वारा की गयी थी।कार्यक्रम के पश्चात पालमपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए पांच राम सेवकों में जिसमें विश्व की सबसे बडी नील नदी का जल लेकर अफ्रीका ( कीनिया ) से आये श्री राजीव शर्मा के साथ पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार , विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश के अग्रणी नेता रहे डा गुलशन कुमार के सुपुत्र एडवोकेट गोपेश भृगु , पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयसिंह पुर श्री विनोद शर्मा , जो कि शुरू से ही राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन से जुड़े रहे हैं ओर नब्बे के दशक में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस को लेकर जिस तरह कार सेवकों के ऊपर गोलियाँ चली थी उस वक्त सिर पर कफन बाँध कर यह भी उस कार सेवा नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी गवाह रहे , श्री शारदा नन्द गौतम (राम सेवक) ने अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल न्यास के महामंत्री श्री चम्पत राय जी के हाथों कलश सौंपा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button